50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास, लोगों को मिलेगी सुविधा: मंत्री मंगल पांडे
पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास बुधवार को सिवान जिले में किया गया। इस खास मौके पर सभी विधायक और पार्षद मौजूद रहे।
उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसकी कुल अनुमानित लागत 23 करोड़ 75 लाख रुपए है। इसे एक साल में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे बनाने से सबसे ज्यादा फायदा उन मरीजों को होगा, जिन्हें गंभीर स्थिति में राजधानी पटना या अन्य जगहों पर रेफर कर दिया जाता है। सिवान में इस अस्पताल के बनने से अब मरीजों को दूसरे जिलों के अस्पतालों में रेफर नहीं करना होगा। उनका उपचार यहीं पर मुमकिन होगा। इससे उनकी गंभीरता की आशंका को कम किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि अभी हमने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिर्फ इसी अस्पताल का उद्घाटन किया है, लेकिन हम आने वाले दिनों में जिले के विकास को ध्यान में रखते हुए 24 अन्य परियोजनाओं को भी जमीन पर उतारने की दिशा में काम करेंगे। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत साढ़े 22 करोड़ रुपए होगी।
उन्होंने आगे बताया कि इन सभी विकासों का मुख्य मकसद प्रदेश में विकास की गति को तीव्र करना है। हम राज्य में विकास से संबंधित किसी भी काम के साथ कोई भी समझौता नहीं करने वाले हैं। राज्य में तेज गति के साथ विकास से संबंधित काम होंगे।
बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि जिले में अगले दो महीने में 168 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास हमारी तरफ से निर्धारित किया गया है। इसके तहत राज्य में 200 से अधिक छोटे-बड़े अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा, ताकि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति के उपचार करने में कोई दिक्कत नहीं आए। इस संबंध में हमारी सरकार की तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी परियोजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। इस दिशा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
--आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी

