2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा कैसे सत्ता में आई? सपा सांसद सनातन पांडे ने बताया
बलिया, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने पुलवामा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार नहीं बना पाती, इसीलिए पुलवामा कराया।
सपा सांसद ने कहा कि पुलवामा के बाद भाजपा ने देश के मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर लिया और केंद्र में सरकार बनाई।
सनातन पांडे ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बलिया में समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि भाजपा कितनी बेरहम है और इस पार्टी के खिलाफ क्या रणनीति होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि मीटिंग में चर्चा के दौरान यह बताया गया कि 2019 में भी भाजपा अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती थी, लेकिन 'पुलवामा' जैसी घटनाएं करके उसने भारत के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया और सत्ता में आई।
सपा सांसद ने दावा किया है कि भाजपा को देश के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है। इस सरकार से किसान और युवा परेशान हैं। उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं हो रही है।
उन्होंने भाजपा को एक चालाक पार्टी बताया है, जो भारत के लोगों की भावनाओं को 'भड़काकर' सत्ता में बने रहना चाहती है।
सपा सांसद ने कहा कि इस बैठक में एसआईआर पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बिहार में एसआईआर हुआ, जहां वोटर लिस्ट से लाखों लोगों के नाम काट दिए गए। विपक्ष की आवाज को दबाया गया। अब एसआईआर उन राज्यों में लागू किया जा रहा है जहां चुनाव होने हैं। इसे पूरे देश में लागू नहीं किया जा रहा है। इसी संदर्भ में हमारी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे भाजपा से सजग रहें, न जाने वह कब किस हथियार को लेकर सामने आ जाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा भावनाओं को 'भड़काकर' सत्ता में रहना चाहती है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी

