2016 के ट्रेंड में डूबे करण जौहर, 'ऐ दिल है मुश्किल' से 'कॉफी विद करण' तक, ताजा कीं यादें
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर इन दिनों 2016 का ट्रेंड जोरों पर चल रहा है। कई यूजर्स अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उस साल की झलकियां शेयर कर रहे हैं। वहीं, सेलेब्स भी इस ट्रेंड को फॉलो करने से पीछे नहीं हैं। सोमवार को मशहूर निर्देशक करण जौहर ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक पोस्ट शेयर किया।
दरअसल, उन्होंने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2016 की कुछ झलकियां शेयर कीं, जिनमें उस साल के अवॉर्ड शो, उनके पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' के कुछ पल और 'टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ‘इन कन्वर्सेशन विद…सेशन' की कुछ झलक शामिल हैं। निर्देशक ने पोस्ट कर लिखा, "साल 2016 की इन यादों को दोबारा देखकर मेरा दिल भावुक हो गया। मेरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए दोबारा डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठना और अपने पसंदीदा लोगों के साथ सेट पर काम करना, इससे बेहतर एहसास कुछ नहीं हो सकता था।"
उन्होंने आगे लिखा, "कॉफी विद करण सीजन 5 पूरा मस्ती, हंगामा और पागलपन से भरपूर था।"
निर्देशक ने अपने पोस्ट में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के सेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर को पीछे मुड़कर देखने और आगे की राह तय करने का बहुत शानदार अनुभव था। साथ ही, यह इंडियाज गॉट टैलेंट में दो जोशीले सितारों के साथ समय बिताना और खासकर शाहिद के साथ 'आईआईएफए अवॉर्ड्स' होस्ट करना भी मेरे लिए काफी यादगार अनुभव रहा था।
'कॉफी विद करण सीजन 5' काफी यादगार था। कई फैंस करण के कमेंट सेक्शन में एपिसोड को याद कर रहे हैं। खासकर तौर पर वे शो में अर्जुन कपूर के स्पेशल अपीयरेंस और कटरीना और अनुष्का के एपिसोड को याद कर रहे हैं।
बता दें कि 2016 का यह नॉस्टैल्जिया सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। करण से पहले यह ट्रेंड मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स फॉलो कर चुके हैं। इससे पहले आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी समेत कई सेलेब्स फॉलो कर चुके हैं, और आने वाले दिनों में और भी कई सेलेब्स अपनी यादें शेयर कर सकते हैं।
--आईएएनएस
एनएस/डीकेपी

