Samachar Nama
×

पंजाब: सीएम भगवंत मान ने 1746 नौजवानों को बांटे नियुक्ति पत्र

जालंधर, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सीएम भगवंत मान रविवार को जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए।
पंजाब: सीएम भगवंत मान ने 1746 नौजवानों को बांटे नियुक्ति पत्र

जालंधर, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सीएम भगवंत मान रविवार को जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए।

इसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस में शामिल हुए 1746 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। पिछले 4 सालों में हम 10264 नौजवानों को पंजाब पुलिस में भर्ती कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 63027 नौजवानों को अलग-अलग विभागों में नौकरियां मिली हैं। सभी नौजवानों को बिना किसी सिफारिश के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी गई हैं।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार की युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम में पंजाब पुलिस का बहुत बड़ा योगदान है। पंजाब पुलिस के लिए कभी भी बजट की कमी नहीं होने दी गई, ताकि पंजाब पुलिस को लेटेस्ट अप टू डेट सामान मिले। पंजाब की सड़क सुरक्षा फोर्स समूचे देश में मिसाल है। आज पंजाब में एक्सीडेंट्स से मौतों के आंकड़े में 49 से 50 प्रतिशत तक की कमी देखने को मिली है।

उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पुलिस कर्मियों से मेरी एक ही अपील है कि अपने काम को पूरी ईमानदारी से निभाएं और अपने रोल मॉडल उन अधिकारियों को बनाएं, जिन्होंने किसी की जान बचाई या उत्कृष्ट काम किए हैं।

इससे पहले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के कथित अपमानजनक बयान से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर सीएम मान ने भाजपा का घेराव किया। उन्होंने इसे धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर आतिशी के बयान के वीडियो को एडिट कर उसमें झूठे और भड़काऊ सबटाइटल जोड़कर सोशल मीडिया पर फैलाया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी का जो वीडियो वायरल किया गया है, वह पूरी तरह से एडिटेड और फर्जी है। उन्होंने कहा कि आतिशी का कोई भी बयान विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। अगर ऐसा कोई बयान दिया गया होता तो विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) को इसकी पूरी जानकारी होती। फॉरेंसिक जांच में यह साफ हो चुका है कि आतिशी ने 'गुरु' शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा झूठी कहानी गढ़कर पंजाब में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है।

--आईएएनएस

डीकेपी/

Share this story

Tags