10 साल के परफॉर्मेंस को देखते हुए असम की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया : भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने असम में एक बार फिर से कमल खिलाने की अपील की ताकि घुसपैठियों को प्रदेश से भगाया जा सके।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "शाह का बयान बिल्कुल ठीक है, पिछले 10 साल से घुसपैठियों को बाहर निकाला गया है। दूसरी बार हमारी सरकार बनने का जो मुख्य कारण यह था कि असम सरकार ने दंगे और लूटपाट को काबू किया था।"
उन्होंने कहा, "लोग घुसपैठियों से बहुत परेशान थे। जब लोगों को लगा कि ये घुसपैठिए भारत में आकर हमारी कानून व्यवस्था और देश को खराब करना चाहते हैं, तो उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। ऐसे में अमित शाह ने बिल्कुल ठीक कहा है। 10 साल की परफॉर्मेंस देखते हुए असम की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी।"
भाजपा सांसद ने अरावली मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्टे को लेकर कहा, "अरावली को बचाया जाना चाहिए, इसमें कोई दो राय नहीं है। अगर सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगाया है और रिपोर्ट मांगी है, तो यह अच्छी बात है। सभी राज्य रिपोर्ट देंगे और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगी। भाजपा का कमिटमेंट है कि अरावली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। अरावली का स्वरूप बनाकर रखा जाएगा।"
उन्होंने उन्नाव रेप केस को लेकर कहा, "जब पीड़ितों को पता चला कि हाईकोर्ट से रिलीफ मिल रहा है, तो उनकी नाराजगी और गुस्सा जायज था। सुप्रीम कोर्ट बड़ी कोर्ट है, जिसने रोक लगाई है। किसी भी अपराधी को किसी कारण से किसी प्रकार की छूट नहीं मिलनी चाहिए। कोर्ट के फैसले की सराहना होनी चाहिए।"
चंदोलिया ने देहरादून में त्रिपुरा की छात्रा की मौत की निंदा की। इस मामले में दोषी के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
--आईएएनएस
एससीएच

