बिहार: भगोड़ा जवान राजबीर सिंह उर्फ फौजी मोतिहारी जिले के रक्सौल से गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी
मोतिहारी, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारतीय सेना के एक भगोड़े जवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि वह नेपाल भागने की फिराक में था।
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने रविवार को बताया कि पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने इसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्वी चंपारण पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद रक्सौल कस्बे से सेना के एक भगोड़े जवान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नेपाल के रास्ते देश से फरार होने की फिराक में था। उसकी तलाशी के दौरान 500 ग्राम हेरोइन और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि राजबीर सिंह ने वर्ष 2011 में भारतीय सेना की नौकरी ज्वाइन की थी। वर्ष 2025 में अमृतसर ग्रामीण के घरिंडा थाने में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत दर्ज जासूसी के मामले में नाम आने के बाद वह फरवरी 2025 में सेना से फरार हो गया था। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पंजाब पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पाकिस्तान से भी इसके कनेक्शन की बात सामने आई है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि मामला दर्ज होने के बाद राजबीर नेपाल में छिप गया और पंजाब-नेपाल के बीच आवाजाही करते हुए नशा तस्करी जारी रखी।
उसके पाकिस्तान स्थित हैंडलर उसे नेपाल के रास्ते यूरोप भेजने की तैयारी में थे। मोतिहारी से ट्रांजिट रिमांड पर उसे पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में राजबीर इंटरनेट मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलरों के संपर्क में आया था। हेरोइन की खेपों तक पहुंच के बदले वह संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था। इसके बाद इस पर निगाह गई थी और मामला दर्ज किया गया था।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस

