Samachar Nama
×

Suryakant Tripathi 'Nirala' Poems: देश के महान कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' सबसे प्रसिद्ध कविताएं

Suryakant tripathi nirala poetry, hindi poet suryakant tripathi nirala, suryakant tripathi nirala, suryakant tripathi nirala poems in hindi, suryakant tripathi nirala poems, suryakant tripathi nirala famous poems in hindi, suryakant tripathi nirala best poems, suryakant tripathi nirala short poems, basant panchami 2023, basant ritu 2023, sakhi vasant aya, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविताएं

Suryakant Tripathi Nirala Poems in Hindi: हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक माने जाने वाले सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ का जन्म 21 फ़रवरी 1896 को बंगाल की मेदिनीपुर ज़िला में हुआ था। उनका बचपन का नाम सूर्यकुमार था। इस लेख में सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला की 5 प्रसिद्ध कवितायें लिखा गया है। जिसे आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।

भिक्षुक – सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला कविता


वह आता–
दो टूक कलेजे के करता पछताता
पथ पर आता।
 पेट पीठ दोनों मिलकर हैं एक,
चल रहा लकुटिया टेक,
मुट्ठी भर दाने को ‌‌- भूख मिटाने को
मुँह फटी पुरानी झोली का फैलाता-
दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता।
 साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाये,
बायें से वे मलते हुए पेट को चलते,
और दाहिना दया दृष्टि-पाने की ओर बढ़ाये।
भूख से सूख ओठ जब जाते
दाता-भाग्य विधाता से क्या पाते?–
घूँट आँसुओं के पीकर रह जाते।
चाट रहे जूठी पत्तल वे सभी सड़क पर खड़े हुए,
और झपट लेने को उनसे कुत्ते भी हैं अड़े हुए!

बापू, तुम मुर्गी खाते यदि – सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला कविता


बापू, तुम मुर्गी खाते यदि
तो क्या भजते होते तुमको
ऐरे-ग़ैरे नत्थू खैरे – ?
सर के बल खड़े हुए होते
हिंदी के इतने लेखक-कवि?
बापू, तुम मुर्गी खाते यदि
तो लोकमान्य से क्या तुमने
लोहा भी कभी लिया होता?
दक्खिन में हिंदी चलवाकर
लखते हिंदुस्तानी की छवि,
बापू, तुम मुर्गी खाते यदि?

बापू, तुम मुर्गी खाते यदि
तो क्या अवतार हुए होते
कुल के कुल कायथ बनियों के?
दुनिया के सबसे बड़े पुरुष
आदम, भेड़ों के होते भी!
बापू, तुम मुर्गी खाते यदि?

बापू, तुम मुर्गी खाते यदि
तो क्या पटेल, राजन, टंडन,
गोपालाचारी भी भजते- ?
भजता होता तुमको मैं औ´
मेरी प्यारी अल्लारक्खी !
बापू, तुम मुर्गी खाते यदि !

मार दी तुझे पिचकारी – सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला कविता


मार दी तुझे पिचकारी,
कौन री, रँगी छबि यारी ?

फूल -सी देह,- द्युति सारी,
हल्की तूल-सी सँवारी,
रेणुओं-मली सुकुमारी,
कौन री, रँगी छबि वारी ?

मुसका दी, आभा ला दी,
उर-उर में गूँज उठा दी,
फिर रही लाज की मारी,
मौन री रँगी छबि प्यारी।

Share this story

Tags