HINDI SHAYARI: Aditya L1 Mission की बड़ी उपलब्धि पर पढ़े सूरज पर लिखी कुछ सबसे मशहूर शायरी
आसमान में चमकते सूरज को इस चराचर जगत की आत्मा कहें तो कोई गलत नहीं होगा. इस धरती का जीवन सूरज से ही है. हम सदियों से सूर्य को देवता के रूप में पूजते आ रहे हैं. देवताओं में सूर्यदेव का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है.
इस धरती पर प्रत्येक जीव-जंतु, वनस्पति की उत्पत्ति का आधार सूरज ही है. वेदों का साथ-साथ साहित्य जगत में भी सूरज साहित्यिक आराधान के केंद्र में रहा है.
सूरज को शक्ति, अनुशासन और समानता का प्रतीक माना गया है. हिंदी और उर्दू साहित्य में सूर्य को लेकर तमाम गीत, कहानी, ग़ज़ल और शायरी लिखी गई हैं.
'महाभारत' के युद्ध में सूर्य पुत्र कर्ण एक मुख्य पात्र थे. कुंति को वरदान के रूप में भगवान सूर्यदेव ने पुत्र के रूप में कर्ण बतौर उपहार दिया था.
मशहूर शायर और गीतकार अखलाक मुहम्मद खान ने शहरयार के नाम से रचनाएं लिखकर हिंदी-उर्दू साहित्य की दुनिया में अलग पहचान कायम की है.
मशहूर शायर इकबाल साजिद साहेब ने अपने व्यक्तित्व को सूरज की मानिंद बताते हुए लिखा है जब तक वे जिंदा हैं तो सूरज की तरह चमकेंगे.










