Samachar Nama
×

Rahat Indori Shayari: मशहूर शायर राहत इन्दोरी की 'दुनियादारी' पर लिखी कुछ सबसे चुनिंदा शायरी 

Rahat Indori Shayari: मशहूर शायर राहत इन्दोरी की 'दुनियादारी' पर लिखी कुछ सबसे चुनिंदा शायरी

ग़ज़ल अगर इशारों की कला है तो मान लीजिए कि राहत इंदौरी वो कलाकार हैं जो अपने अंदाज में झूमकर इस कला को बखूबी अंजाम देते थे। डाॅ. राहत इंदौरी के शेर हर लफ्ज़ के साथ मोहब्बत की नई शुरुआत करते हैं, यही नहीं वो अपनी ग़ज़लों के ज़रिए हस्तक्षेप भी करते हैं। व्यवस्था को आइना भी दिखाते हैं। कोरोना से जंग के दौरान आज उनका निधन हो गया। उनके कहे कुछ शेर यहां पढ़ें ....

आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

दिल भी किसी फ़क़ीर के हुजरे से कम नहीं
दुनिया यहीं पे ला के छुपा देनी चाहिए

मज़ा चखा के ही माना हूं मैं भी दुनिया को
समझ रही थी कि ऐसे ही छोड़ दूंगा उसे

सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आंखों में पानी चाहिए
ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए

मौत लम्हे की सदा ज़िंदगी उम्रों की पुकार
मैं यही सोच के ज़िंदा हूं कि मर जाना है

लोग हर मोड़ पे रुक रुक के संभलते क्यूं हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूं हैं

वही दुनिया वही सांसें वही हम
वही सब कुछ पुराना चल रहा है

दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

ज़िंदगी भी काश मेरे साथ रहती उम्र-भर
ख़ैर अब जैसे भी होनी है बसर हो जाएगी

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा

Share this story

Tags