Samachar Nama
×

Qateel Shifai Shayari: मशहूर शायर क़तील शिफ़ाई की लिखी वो बेहतरीन शायरियां जिसमे साफ़ छलकता है इश्क

Poetry, Qateel Shifai Poetry, urdu shayar Qateel Shifai, Qateel Shifai news, Qateel Shifai latest, Qateel Shifai kavita, Qateel Shifai urdu sher, Qateel Shifai urdu adab, who is Qateel Shifai, Qateel Shifai shairy, Qateel Shifai age, Qateel Shifai life, Qateel Shifai books, Qateel Shifai, Qateel shifai sher, qateel shifai poem, Shairy, Urdu poetry, urdu poet, urdu news, urdu sher, urdu hindi sher, hindi sher, pakistai poet, Indian poet, love sher, love shairy, girlfriend boyfriend shairy, कतील शिफाई, कतील शिफाई शेर, कतील शिफाई, उर्दू शायरी, पाकिस्तानी शायर, उर्दू शेर, हिंदी शेर, हिंदी शायरी, लव शायरी, प्यार वाली शायरी, लड़के-लड़की की शाय

पाकिस्तान के मशहूर शायर क़तील साहब का जन्म भारत में हुआ था. लेकिन बंटवारे में उनका पारिवार रावलपिंडी, पाकिस्तान चला गया. उनका वास्तविक नाम मुहम्मद औरंगज़ेब था. उन्होंने कई गई खूबसूरत गीत लिखे हैं जिन्हें पाकिस्तान और भारत की कई फिल्मों में शामिल किया गया है. कतील शिफाई ने 20 से ज्यादा किताबें लिखीं. ग़ज़ल- 'अपने होठों पर सजाना चाहता हूं', 'परेशां रात सारी है', ‘अपने हाथों की 'किया है प्यार जिसे', 'तुम पूछो और मैं ना बताऊं' जैसी तमाम ग़ज़लें काफी मशहूर हुई हैं. आज हम कविता कोश के सभार से कतील शिफाई की कुछ मशहूर गज़लें और शायरियां ले कर आए हैं...

लिख दिया अपने दर पे किसी ने, इस जगह प्यार करना मना है...

लिख दिया अपने दर पे किसी ने, इस जगह प्यार करना मना है
प्यार अगर हो भी जाए किसी को, इसका इज़हार करना मना है

उनकी महफ़िल में जब कोई आये, पहले नज़रें वो अपनी झुकाए
वो सनम जो खुदा बन गये हैं, उनका दीदार करना मना है

जाग उठ्ठेंगे तो आहें भरेंगे, हुस्न वालों को रुसवा करेंगे
सो गये हैं जो फ़ुर्क़त के मारे, उनको बेदार करना मना है

हमने की अर्ज़ ऐ बंदा-परवर, क्यूँ सितम ढा रहे हो यह हम पर
बात सुन कर हमारी वो बोले, हमसे तकरार करना मना है

सामने जो खुला है झरोखा, खा न जाना क़तील उसका धोखा
अब भी अपने लिए उस गली में, शौक-ए-दीदार करना मना है.

मंज़िल जो मैं ने पाई तो शशदर भी मैं ही था...

मंज़िल जो मैं ने पाई तो शशदर भी मैं ही था
वो इस लिए के राह का पत्थर भी मैं ही था

शक हो चला था मुझ को ख़ुद अपनी ही ज़ात पर
झाँका तो अपने ख़ोल के अंदर भी मैं ही था

होंगे मेरे वजूद के साए अलग अलग
वरना बरून-ए-दर भी पस-ए-दर भी मैं ही था

पूछ उस से जो रवाना हुए काट कर मुझे
राह-ए-वफ़ा में शाख़-ए-सनोबर भी मैं ही था

आसूदा जिस क़दर वो हुआ मुझ को ओढ़ कर
कल रात उस के जिस्म की चादर भी मैं ही था

मुझ को डरा रही थी ज़माने की हम-सरी
देखा तो अपने क़द के बराबर भी मैं ही था

आईना देखने पे जो नादिम हुआ 'क़तील'
मुल्क-ए-ज़मीर का वो सिकंदर भी मैं ही था.

सारी बस्ती में ये जादू...

सारी बस्ती में ये जादू नज़र आए मुझको
जो दरीचा भी खुले तू नज़र आए मुझको.

सदियों का रस जगा मेरी रातों में आ गया
मैं एक हसीन शक्स की बातों में आ गया.

जब तस्सवुर मेरा चुपके से तुझे छू आए
देर तक अपने बदन से तेरी खुशबू आए.

गुस्ताख हवाओं की शिकायत न किया कर
उड़ जाए दुपट्टा तो खनक कर.

रुम पूछो और में न बताउ ऐसे तो हालात नहीं
एक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं.

रात के सन्नाटे में हमने क्या-क्या धोके खाए है
अपना ही जब दिल धड़का तो हम समझे वो आए है.

हाथ दिया उसने मेरे हाथ में...

हाथ दिया उसने मेरे हाथ में.
मैं तो वली बन गया एक रात में.

इश्क़ करोगे तो कमाओगे नाम
तोहमतें बटती नहीं खैरात में.

इश्क़ बुरी शै सही, पर दोस्तो.
दख्ल न दो तुम, मेरी हर बात में.

हाथ में कागज़ की लिए छतरियाँ
घर से ना निकला करो बरसात में.

रत बढ़ाया उसने न 'क़तील' इसलिए
फर्क था दोनों के खयालात में.

किया है प्यार जिसे हम ने ज़िंदगी की तरह...

किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह
वो आशना भी मिला हमसे अजनबी की तरह

किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी
छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह

बढ़ा के प्यास मेरी उस ने हाथ छोड़ दिया
वो कर रहा था मुरव्वत भी दिल्लगी की तरह

सितम तो ये है कि वो भी ना बन सका अपना
कूबूल हमने किये जिसके गम खुशी कि तरह

कभी न सोचा था हमने "क़तील" उस के लिये
करेगा हमपे सितम वो भी हर किसी की तरह.

पहले तो अपने दिल की रज़ा जान जाइये...

पहले तो अपने दिल की रज़ा जान जाइये
फिर जो निगाह-ए-यार कहे मान जाइये

पहले मिज़ाज-ए-राहगुज़र जान जाइये
फिर गर्द-ए-राह जो भी कहे मान जाइये

कुछ कह रही है आपके सीने की धड़कने
मेरी सुनें तो दिल का कहा मान जाइये

इक धूप सी जमी है निगाहों के आस पास
ये आप हैं तो आप पे क़ुर्बान जाइये

शायद हुज़ूर से कोई निस्बत हमें भी हो
आँखों में झाँक कर हमें पहचान जाइये.

वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे...

वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे

रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बनकर
ये और बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा न करे

ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में
ख़ुदा किसी से किसी को मगर जुदा न करे

सुना है उसको मोहब्बत दुआयें देती है
जो दिल पे चोट तो खाये मगर गिला न करे

ज़माना देख चुका है परख चुका है उसे
"क़तील" जान से जाये पर इल्तजा न करे.

अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझ को...

अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको
मैं हूँ तेरा नसीब अपना बना ले मुझको

मुझसे तू पूछने आया है वफ़ा के मानी
ये तेरी सादादिली मार न डाले मुझको

मैं समंदर भी हूँ, मोती भी हूँ, ग़ोताज़न भी
कोई भी नाम मेरा लेके बुला ले मुझको

तूने देखा नहीं आईने से आगे कुछ भी
ख़ुदपरस्ती में कहीं तू न गँवा ले मुझको

कल की बात और है मैं अब सा रहूँ या न रहूँ
जितना जी चाहे तेरा आज सता ले मुझको

ख़ुद को मैं बाँट न डालूँ कहीं दामन-दामन
कर दिया तूने अगर मेरे हवाले मुझको

मैं जो काँटा हूँ तो चल मुझसे बचाकर दामन
मैं हूँ गर फूल तो जूड़े में सजा ले मुझको

मैं खुले दर के किसी घर का हूँ सामाँ प्यारे
तू दबे पाँव कभी आ के चुरा ले मुझको

तर्क-ए-उल्फ़त की क़सम भी कोई होती है क़सम
तू कभी याद तो कर भूलने वाले मुझको

वादा फिर वादा है मैं ज़हर भी पी जाऊँ "क़तील"
शर्त ये है कोई बाँहों में सम्भाले मुझको.

Share this story

Tags