Samachar Nama
×

Qateel Shifai Shayari: मशहूर शायर क़तील शिफ़ाई की लिखी वो बेहतरीन शायरियां जो दिखाती है प्यार का दर्द 

Poetry, Qateel Shifai Poetry, urdu shayar Qateel Shifai, Qateel Shifai news, Qateel Shifai latest, Qateel Shifai kavita, Qateel Shifai urdu sher, Qateel Shifai urdu adab, who is Qateel Shifai, Qateel Shifai shairy, Qateel Shifai age, Qateel Shifai life, Qateel Shifai books, Qateel Shifai, Qateel shifai sher, qateel shifai poem, Shairy, Urdu poetry, urdu poet, urdu news, urdu sher, urdu hindi sher, hindi sher, pakistai poet, Indian poet, love sher, love shairy, girlfriend boyfriend shairy, कतील शिफाई, कतील शिफाई शेर, कतील शिफाई, उर्दू शायरी, पाकिस्तानी शायर, उर्दू शेर, हिंदी शेर, हिंदी शायरी, लव शायरी, प्यार वाली शायरी, लड़के-लड़की की शाय

क़तील शिफ़ाई (Qateel Shifai) उर्दू के मशहूर शायर थे. उनका असल नाम औरंगजेब था. वह रूमानी अंदाज के मशहूर पाकिस्तानी शायर थे. क़तील शिफ़ाई को उनकी ग़ज़ल और नज़्म के लिए याद किया जाता है. क़तील शिफ़ाई (Qateel Shifai) ने पाकिस्तानी और भारत की फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए गई नग़्मे भी लिखे हैं. क़तील शिफ़ाई की उर्दू अदब की ख़िदमात के लिए पाकिस्तान में कई अवार्ड से नवाजा गया, तो आईये पढ़ें इनके मशहूर शेर.....

तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं 
एक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं 

गिरते हैं समुंदर में बड़े शौक़ से दरिया 
लेकिन किसी दरिया में समुंदर नहीं गिरता 

जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ 
जाने क्यूँ लोग मिरे नाम से जल जाते हैं 

यूँ बरसती हैं तसव्वुर में पुरानी यादें 
जैसे बरसात की रिम-झिम में समाँ होता है 

वो मेरा दोस्त है सारे जहाँ को है मालूम 
दग़ा करे वो किसी से तो शर्म आए मुझे 

अच्छा यक़ीं नहीं है तो कश्ती डुबा के देख 
इक तू ही नाख़ुदा नहीं ज़ालिम ख़ुदा भी है 

जीत ले जाए कोई मुझ को नसीबों वाला 
ज़िंदगी ने मुझे दाँव पे लगा रक्खा है 

कुछ कह रही हैं आप के सीने की धड़कनें 
मेरा नहीं तो दिल का कहा मान जाइए 

ले मेरे तजरबों से सबक़ ऐ मिरे रक़ीब 
दो-चार साल उम्र में तुझ से बड़ा हूँ मैं 

थक गया मैं करते करते याद तुझ को 
अब तुझे मैं याद आना चाहता हूँ 

हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे 
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ 

आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए 
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ 

Share this story

Tags