Osho Rajneesh Quotes: आध्यात्मिक गुरु ओशो के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल विचार
सेक्स पर अपने स्वतंत्र विचारों को लेकर ओशो का विरोध उनके रहते भी हुआ और उनके बाद भी. हालांकि ओशो के यही विचार दुनियाभर में उनकी लोकप्रियता का आधार भी बने. कुछ लोग तो उन्हें ईश्वर के रूप में भी स्वीकार कर चुके थे. ओशो कहते हैं कि सेक्स पहली सीढ़ी है और समाधि अंतिम, तो आईये आज आपको उनके 10 विचारों से आपको अवगत कराते हैं...












