Akbar Allahabadi Shayari: मशहूर उर्दू शायर अकबर इलाहाबादी की इश्क़ बयान करने पर लिखी कुछ सबसे बेहतरीन शायरी
Thu, 21 Sep 2023
अकबर इलाहाबादी तर्कशील और मिलनसार आदमी थे. उनकी कविता, गजल, नज्म, रुबाई या क़ित का अपना ही एक अलग अन्दाज था.
अकबर इलाहाबादी के कलामों में लोगों के मानसिक व नैतिक मूल्यों और जिंदगी से जुड़ें कई सुराग मिलते हैं.
अकबर इलाहाबादी मजहबी रूढ़िवादिता और ढोंग के सख्त खिलाफ थे. उन्होंने अपने शेर में इन बातों पर खूब तंज किया है.








