Samachar Nama
×

Momin Khan Momin Shayari: देश के मशहूर उर्दू शायर मोमिन ख़ाँ 'मोमिन' की कुछ सबसे बेहतरीन शायरियाँ

Poetry, hindi poetry, urdu poetry, Momin Khan Momin poetry, Momin Khan Momin letest poetry, Momin Khan Momin new poetry, Momin Khan Momin hindi poetry, Momin Khan Momin nice line in hindi, Momin Khan

मोमिन खां मोमिन उर्दू के मशहूर शायरों में शुमार होते हैं. वह मुगल जमाने के उर्दू शायर हैं. उन्हें उनकी बेहतरीन गजलों के लिए याद किया जाता है. मोमिन खां मोमिन शायर होने के साथ-साथ हकीम भी हैं. उन्होंने अपना तखल्लुस 'मोमिन' रखा. उनकी कब्र दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में मौजूद है. मोमिन खां मोमिन का जन्म कश्मीर मूल के परिवार में दिल्ली में हुआ था. उनके वालिद हकीम थे इसलिए वो भी हकीम बन गए. मोमिन खां मोमिन म्यूजिक के शौकीन थे, आईये आज आपको पढ़ाएं इनकी कुछ सबसे मशहूर शायरी...

मैं भी कुछ ख़ुश नहीं वफ़ा कर के 
तुम ने अच्छा किया निबाह न की 

न करो अब निबाह की बातें 
तुम को ऐ मेहरबान देख लिया 

हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यूँकर 
हाथ दिल से जुदा नहीं होता 

किसी का हुआ आज कल था किसी का 
न है तू किसी का न होगा किसी का 

रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह 
अटका कहीं जो आप का दिल भी मिरी तरह 

क्या जाने क्या लिखा था उसे इज़्तिराब में 
क़ासिद की लाश आई है ख़त के जवाब में 

Poetry, hindi poetry, urdu poetry, Momin Khan Momin poetry, Momin Khan Momin letest poetry, Momin Khan Momin new poetry, Momin Khan Momin hindi poetry, Momin Khan Momin nice line in hindi, Momin Khan

माशूक़ से भी हम ने निभाई बराबरी 
वाँ लुत्फ़ कम हुआ तो यहाँ प्यार कम हुआ 

हँस हँस के वो मुझ से ही मिरे क़त्ल की बातें 
इस तरह से करते हैं कि गोया न करेंगे 

न मानूँगा नसीहत पर न सुनता मैं तो क्या करता 
कि हर हर बात में नासेह तुम्हारा नाम लेता था 

इतनी कुदूरत अश्क में हैराँ हूँ क्या कहूँ 
दरिया में है सराब कि दरिया सराब में 

रह के मस्जिद में क्या ही घबराया 
रात काटी ख़ुदा ख़ुदा कर के 

साहब ने इस ग़ुलाम को आज़ाद कर दिया 
लो बंदगी कि छूट गए बंदगी से हम 

Poetry, hindi poetry, urdu poetry, Momin Khan Momin poetry, Momin Khan Momin letest poetry, Momin Khan Momin new poetry, Momin Khan Momin hindi poetry, Momin Khan Momin nice line in hindi, Momin Khan

कुछ क़फ़स में इन दिनों लगता है जी 
आशियाँ अपना हुआ बर्बाद क्या 

सुन के मेरी मर्ग बोले मर गया अच्छा हुआ 
क्या बुरा लगता था जिस दम सामने आ जाए था 

नासेहा दिल में तो इतना तू समझ अपने कि हम 
लाख नादाँ हुए क्या तुझ से भी नादाँ होंगे 

गो आप ने जवाब बुरा ही दिया वले 
मुझ से बयाँ न कीजे अदू के पयाम को 

हाथ टूटें मैं ने गर छेड़ी हों ज़ुल्फ़ें आप की 
आप के सर की क़सम बाद-ए-सबा थी मैं न था 

Share this story

Tags