Kumar Vishwas Poems: श्रृंगार रस के महान कवि कुमार विश्वास की अब तक की सबसे मशहूर कविताएं
हर उम्र के लोगों की धड़कन कुमार विश्वास 1970 को यूपी के गाजियाबाद के पिलखुआ गांव में एक मध्ययमवर्गीय परिवार में जन्मे। कुमार विश्ववास आम आदमी पार्टी के नेता भी रह चुके हैं। कुमार युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे हिंदी के टीचर भी रहे हैं। कुमार विश्वास ने अपना करियर राजस्थान में टीचिंग के रूप में किया था। इसके बाद वे अन्य कॉलेजों में पढ़ाते रहे। इस समय वे हिंदी कविता मंच के सबसे व्यस्त कवियों में गिने जाते हैं। अब तक वे हजारों कवि सम्मेलनों में शिरकत कर चुके हैं। आइए जानते हैं कुछ बातें और पढ़ते हैं इनकी कुछ लोकप्रिय पंक्तियां...










