Samachar Nama
×

Kumar Vishwas biography in Hindi: श्रृंगार रस के महान कवि कुमार विश्वास का जीवन परिचय 

Kumar Vishwas biography in Hindi: श्रृंगार रस के महान मशहूर कवि कुमार विश्वास का जीवन परिचय

आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसे व्यक्ति की जीवनी जिसने अपनी करियर की शुरुआत ऐसी परिस्थिति में की थी जब उन्हें अपने परिवार और अपनी इच्छा के बीच कुछ चुनना था. वो खुद भी नहीं जानते थे उनकी लाइफ का ये फैसला आज उन्हें इस जगह और इस मुकाम पर ले आएगा. जी हाँ, दोस्तों हम बात कर रहे है देश के महान कवियों में से एक डॉ. कुमार विश्वास की जिन्होंने इस मोर्डन ज़माने में भी लोगो को अपनी कविताओ का दीवाना बना रखा है. तो आइये आपको बताते है इस महान कवि का जीवन परिचय......

कुमार विश्वास

Kumar-Vishwas-1.jpg

पूरा नाम डॉ. कुमार विश्वास
जन्म 10 फ़रवरी, सन् 1970 ई.
जन्म भूमि पिलखुआ (ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश)
अभिभावक डॉ. चन्द्रपाल शर्मा और श्रीमती रमा शर्मा
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र हिन्दी कविता, कवि सम्मेलन
मुख्य रचनाएँ 'इक पगली लड़की के बिन' (1996) और 'कोई दीवाना कहता है' (2007 और 2010 दो संस्करण में)
भाषा हिन्दी भाषा
विद्यालय लाला गंगा सहाय स्कूल, राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज
पुरस्कार-उपाधि 'काव्य-कुमार पुरस्कार', 'डॉ. सुमन अलंकरण', 'साहित्य-श्री'
प्रसिद्धि कोई दीवाना कहता है (कविता)
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी फ़िल्म 'चाय-गरम' में अभिनय भी किया

कुमार विश्वास का जन्म | Dr. Kumar Vishwas Birth

कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पिलखुआ नामक स्थान पर हुआ. उनके पिता का नाम डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा और उनकी माता का नाम श्रीमती रमा शर्मा है. कुमार विश्वास के तीन भाई और एक बहन है. कुमार विश्वास अपने परिवार में सबसे छोटे थे. उनकी पत्नी का नाम मंजू शर्मा है.

डॉ कुमार विश्वास की शिक्षा | Dr. Kumar Vishwas Education 

कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा लाला गंगा विद्यालय से ग्रहण की जो गाजियाबाद में स्थित है. कुमार के पिताजी का सपना था की उनका बेटा पढ़ लिखकर एक इंजिनियर बने और इसीलिए कुमार का एडमिशन इंजीनियरिंग कॉलेज में करा दिया. लेकिन कुमार का दिमाग उन मशीनों में नहीं लगता था. कुमार अपनी ज़िन्दगी में कुछ और करना चाहते थे. इसीलिए उनकी उनके पापा से कुछ खास बनती नहीं थी. डॉ. कुमार विश्वास ने आखिरकार फैसला ले लिया और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. उनकी इच्छा हिंदी साहित्य में कुछ करने की थी तो उन्होंने उससे सम्बंधित उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की और हिंदी साहित्य में ग्रेजुएशन कर लिया. उसके बाद उन्होंने “कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना “ महारत हासिल कर ली यानी उस विषय में पीएचडी कर ली. आपको बता दे कुमार शुरुआत में जब कवि सम्मलेन के लिए जाते थे तो पैसे बचाने के लिए ट्रक से लिफ्ट लेकर घर आया करते थे.

  • लाला गंगा सहाय स्कूल, पिलखुवा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज, पिलखुवा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • महाविद्यालय/विश्वविद्यालय मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश
  • शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर (हिंदी)–“कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना” विषय पर पीएचडी

कुमार विश्वास का परिवार और निजी जानकारी | Kumar Vishwas’s Family and Personal Information

डॉ. कुमार विश्वास का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता पिता हैं। उनके पिता चंद्रपाल कॉलेज में प्रोफेसर थे और एक ग्रहणी हैं। कुमार विश्वास अपने परिवार में सबसे छोटे हैं उसके अलावा उनके तीन भाई और एक बहन है. कुमार विश्वास की शादी डॉ मंजू विश्वास से हुई थीं उनके दो बच्चे भी एक लड़का एक लड़की। वे अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। 

पिता (Father) डॉक्टर  चन्द्र पाल शर्मा
माता (Mother) रमा शर्मा
पत्नी (Wife) मंजू शर्मा
बेटियां (Daughters) अग्रता विश्वास, कुहू विश्वास

डॉ कुमार विश्वास शारीरिक बनावट | Dr. Kumar Vishwas Physical Appearance

उम्र 2023 में 53 वर्ष
हाइट 5feet 8inch approx.
वजन 70kg approx.
बालों का रंग काला 
आंखो का रंग ब्राउन 
त्वचा का रंग सावंला

डॉ कुमार विश्वास की नेट वर्थ | Dr. Kumar Vishwas Net Worth

कुमार विश्वास की कमाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाखों रुपए कमाते हैं इसके अलावा में कवि सम्मेलन में जाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी नेटवर्थ ₹50 करोड़ के लगभग बताई जाती है। 

डॉ कुमार विश्वास की पसंद और नापसंद | Dr Kumar Vishwas Like And Dislike

पसंदीदा राजनीतिज्ञ अरविंद केजरीवाल 
पसंदीदा कवि कवि रामधारी सिंह दिनकर 
पसंदीदा खेल क्रिकेट 
पसंदीदा कविता कौन दीवाना कहता है

डॉ.कुमार विश्वाश के करियर की शुरुआत | Kumar Vishwas Career

शुरुआत में कुमार ने अपने पिताजी की तरह अपना करियर एक शिक्षक बनकर शुरू किया. कुमार 1994 में राजस्थान के एक विश्वविध्यालय में शिक्षक के रूप में काम किया करते थे. धीर-धीरे उन्होंने अपने हिंदी साहित्य के ज्ञान को कविता में लाना शुरू किया और फिर देखते ही देखते कुमार का अच्छा नाम होने लगा. आज कुमार विश्वाश के ब्रांड की तरह है जो बच्चो, बड़ो और बूड़ो सभी में अपनी एक अलग चमक बिखरे हुए है. जितना कुमार अपने देश में प्रचलित है उतने ही विदेशो में भी है. कई देशो में जाकर अपनी कविताओ की चांदनी बिखेर चुके है. आज डॉ. कुमार विश्वास अपने किसी भी शो के लाखो रुपये चार्ज करते है. कुमार कहते है की उन्हें खुद नहीं पता था की एक कवि होकर इतने बड़े मुकाम पर पहुँच जाएँगे.

कुमार विश्वास का शिक्षक करियर | Kumar Vishwas Teaching Career

सन् 1994 में डा. कुमार विश्वास ने अपने कैरियर की शुरुआत राजस्थान में एक प्रवक्ता के रूप में की। तत्पश्चात वे अब तक महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही डा विश्वास हिन्दी कविता मंच के सबसे व्यस्ततम कवियों में से हैं। उन्होंने अब तक हजारों कवि-सम्मेलनों में कविता पाठ किया है। उनके द्वारा आज भी कई पत्रिकाओं में लेखन कार्य किया जाता है। डॉ. विश्वास मंच के कवि होने के साथ-साथ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के गीतकार भी हैं। उनके द्वारा लिखे गीत अगले कुछ दिनों में फिल्मों में दिखाई पड़ेगी। उन्होंने आदित्य दत्त की फिल्म चाय-गरम में अभिनय भी किया है।

राजनीतिक जीवन | Kumar Vishwas Political Career 

2011 में जनलोकपाल बिल को लेकर विरोध चल रहा था उस समय डॉ. कुमार विश्वास भी अन्ना हजारे के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चल रहे थे. उसी समय से कुमार के राजनितिक जीवन की नीव स्थापित हो चुकी थी. उसके बाद कुमार ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर 26 नवम्बर 2012 को आम आदमी पार्टी (AAP) का गठन किया. कुमार वर्तमान में AAP पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारणी के सदस्य है. कुमार ने 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव राहुल गाँधी के खिलाफ लड़ा पर वो हार गये. डॉ. कुमार विश्वास अभी हाल ही में राजस्थान के प्रभारी नियुक्त हुए है.

राजनीतिक घटनाक्रम

  • 2014 उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी के आप के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन राहुल गांधी से हार गए।
  • 2013 डॉ. विश्वास आम आदमी पार्टी के सदस्य बने। आप ने 4 दिसंबर 2013 को दिल्ली विधान सभा के लिए पहली बार चुनाव लड़ा।
  • 2011 डॉ. कुमार विश्वास ने अन्ना हजारे की अगुवाई में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन किया। इसके अलावा, उन्होंने जंतर-मंतर के विरोध में सक्रिय रूप से भाग लिया।

साहित्यिक करियर | Kumar Vishwas Literature Career

कुमार विश्वास अपने आप को एक राजनेता से ज्यादा एक कवि के रूप में देखते है उनका मानना है कि राजनीति पैर की जूती है और कविता सर का ताज। वे कविताओं को सुनाने के अपने अंदाज के लिए काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने कई रचनाएं की है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है-

  • एक पगली लड़की के बिन (1996)
  • कोई दीवाना कहता है (2007)
  • फिर मेरी याद (2017)
  • है नमन उनको
  • अपने अपने राम

कुमार विश्वास द्वारा प्रकाशित पुस्तकें | Kumar Vishwas Books

विभिन्न पत्रिकाओं में नियमित रूप से लिखने के साथ-साथ के अलावा डॉ कुमार विश्वास की दो पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं- ‘इक पगली लड़की के बिन’ (1996) और ‘कोई दीवाना कहता है’ (2007 और 2010 दो संस्करण में) ।

विश्वास की रचनाएं | Kumar Vishwas Writings 

  • कोई दीवाना कहता है
  • एक पगली लड़की के बिन
  • उनकी ख़ैरो-ख़बर नहीं मिलती
  • कुछ छोटे सपनो के बदले
  • खुद को आसान कर रही हो ना
  • जब भी मुँह ढक लेता हूँ
  • जाने कौन नगर ठहरेंगे
  • जिसकी धुन पर दुनिया नाचे
  • तुम्हारा फ़ोन आया है
  • तुम्हारी छत पे निगरानी बहुत है
  • तुम्हे मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा
  • दुःखी मत हो
  • देवदास मत होना
  • नेह के सन्दर्भ बौने हो गए
  • पवन ने कहा
  • प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाये
  • प्रीतो!
  • फिर बसंत आना है
  • बाँसुरी चली आओ
  • बात करनी है, बात कौन करे
  • महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है
  • माँ
  • मेरे सपनों के भाग में
  • मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक
  • मैं तो झोंका हूँ
  • मौसम के गाँव
  • ये इतने लोग कहाँ जाते हैं सुबह-सुबह
  • रंग दुनिया ने दिखाया है
  • रूह जिस्म का ठौर ठिकाना चलता रहता है
  • विदा लाडो
  • सफ़ाई मत देना
  • साल मुबारक
  • हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें
  • हो काल गति से परे चिरंतन
  • होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो

प्रसिद्ध कवि कुमार और कवि सम्मेलन | Kumar Vishwas In Kavi Sammelan

विख्यात लेखक स्वर्गीय धर्मवीर भारती ने डा विश्वास को इस पीढ़ी का सबसे ज्यादा सम्भावनाओं वाला कवि बताया है। प्रथम श्रेणी के हिन्दी गीतकार नीरज जी ने उन्हें निशा नियामक की संज्ञा दी है । मशहूर हास्य कवि डा सुरेन्द्र शर्मा ने उन्हें इस पीढ़ी का एकमात्र आई. एस. ओ. 2006 कवि माना है। डॉ. विश्वास को कवि-सम्मेलनों और मुशायरों के क्षेत्र में भी एक अग्रणी कवि माना जाता है। वो अब तक हजारों कवि सम्मेलनों और मुशायरों में कविता-पाठ और संचालन कर चुके हैं। देश के सैकड़ों प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं में उनके एकल कार्यक्रम होते रहे हैं। भारत के सैकड़ों छोटे-बड़े शहरों में कविता पाठ करने के अलावा उन्होंने कई अन्य देशों में भी अपनी काव्य-प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इनमें अमेरिका, दुबई, सिंगापुर, मस्कट, अबूधाबी और नेपाल जैसे देश शामिल हैं।

कुमार विश्वास की उपलब्धियां | Kumar Vishwas Achievements

वैसे तो कुमार विशवास कई पत्रिकाओ के लिए लिखते रहते है जो की छपते भी रहते है पर इनके आलावा अब तक कुमार की 2 पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है. विख्यात लेखक स्वर्गीय धर्मवीर भारती ने डॉ॰ विश्वास को इस पीढ़ी का सबसे ज़्यादा सम्भावनाओं वाला कवि कहा है. प्रथम श्रेणी के हिन्दी गीतकार ‘नीरज’ जी ने उन्हें ‘निशा-नियामक’ की संज्ञा दी है. मशहूर हास्य कवि डॉ॰ सुरेन्द्र शर्मा ने उन्हें इस पीढ़ी का एकमात्र आई एस ओ: 2006 कवि कहा है.

कुमार विश्वास ने इन कॉलेज के कवि सम्मेलन में स्टेज परफॉर्मेंस दी | Kumar Vishwas Stage Performance

  • आईआईटी रूडकी
  • बिट्स पिलानी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
  • एनआईटी पटना
  • एमएनआईटी इलाहबाद
  • आईआईएम लखनऊ
  • एनआईटी त्रिची
  • एनआईटी जालन्धर
  • एलएनसीटी भोपाल

डॉ. कुमार विश्वास को मिले पुरुस्कार | Kumar Vishwas Awards

  • डॉ॰ कुंवर बेचैन काव्य-सम्मान एवम पुरस्कार समिति द्वारा 1994 में ‘काव्य-कुमार पुरस्कार’ दिया गया। 
  • साहित्य भारती, उन्नाव द्वारा 2004 में ‘डॉ॰ सुमन अलंकरण’  दिया गया। 
  • हिन्दी-उर्दू अवार्ड अकादमी द्वारा 2006 में ‘साहित्य-श्री’ दिया गया। 
  • डॉ॰ उर्मिलेश जन चेतना मंच द्वारा 2010 में ‘डॉ॰ उर्मिलेश गीत-श्री’ सम्मान दिया गया। 

कुमार विश्वास से जुड़े विवाद | Kumar Vishwas Controversies

  • 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले "मीडिया सरकार" नामक एक टैब्लॉइड मीडिया पोर्टल द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया, जिसमें दावा किया गया कि विश्वास और शाज़िया इल्मी सहित आप के कुछ सदस्यों ने अवैध नकद चंदा जुटाया था। आप ने पोर्टल पर पार्टी के नेताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया। Mediasarkar.com और AAP ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं।
  • जैसे ही चुनाव नजदीक आए, एक कवि सम्मेलन का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया, जिसमें उन्हें इमाम हुसैन और केरल के हिंदू देवताओं और नर्सों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था। इस कारण उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए। कुमार विश्वास ने कहा कि विडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी और बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
  • 2016 में, विश्वास पर एक अभियान स्वयंसेवक ने छेड़छाड़ और "यौन रूप से रंगीन" टिप्पणी करने का आरोप लगाया। अदालतों ने शिकायत के कारण प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया लेकिन दिल्ली पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सबूत नहीं मिला।
  • जुलाई 2017 में, अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास पर उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया। वीडियो को हटा दिया गया और ₹32 के मुआवजे का भुगतान किया गया। यह लगभग उसी समय था जब वे आप के भीतर एक विवाद में उलझे हुए थे, जिसे उन्होंने छोड़ने की धमकी दी थी।
  • कुमार विश्वास को एनआईटी ग्राउंड फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सिख समुदाय पर अपमानजनक तरीके से चुटकुले सुनाने के लिए अमृतसर स्थित वकील, एनपीएस हीरा द्वारा कानूनी नोटिस दिया गया था। हीरा ने विश्वास को चेतावनी दी थी कि आपराधिक शिकायत अगर वह श्री अकाल तख्त साहिब जाने और माफी मांगने में विफल रहता है।
  • 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 16 फरवरी 2022 को विश्वास ने दावा किया कि आप सुप्रीमो केजरीवाल ने एक बार उनसे कहा था कि अगर वह चुनाव हार भी जाते हैं, तो अलगाववादियों की मदद लेकर वह एक स्वतंत्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। केजरीवाल ने इन दावों को राजनीति से प्रेरित और एक "बड़ा मजाक" करार दिया क्योंकि वह एक आतंकवादी थे तो चुनावी राजनीति में इतने सालों से उनकी जांच क्यों नहीं की गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी एक याचिका को 'फालतू' बताया। आप के विधायकों ने पंजाब की जीत के मद्देनजर विश्वास को "लड्डू" भेंट किए। 

कुमार विश्वास की ख़ास बातें | Unknown Facts About Kumar Vishvas 

  • डॉ. कुमार विश्वास इंटरनेट की दुनिया के सबसे लोकप्रिय कवि हैं, जिनके ट्विटर और फ़ेसबुक पर ढेरों प्रशंसक है. इनके मुकाबले किसी भी अन्य कवि के इतने प्रशंसक नहीं है.
  • YouTube पर अन्य किसी भी कवि के मुकाबले कुमार विश्वास के विडियो सबसे ज्यादा देखें जाते है.
  • डॉ. कुमार विश्वास हिन्दी मंच के एकमात्र ऐसे कवि हैं, जिनकी कविता(बिना किसी वाद्ययंत्र के) आज भी लोग कॉलर ट्यून पर सेट करके रखते है.
  • वर्ष 2011 में कुमार ने अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिफाल एक आंदोलन में शामिल थे, इस दौरान 16 अगस्त 2011 को इनको गिरफ्तार भी किया गया था।

डॉ कुमार विश्वास टीवी और मीडिया शोज में | Kumar Vishwas On TV & Shows 

  • कुमार विश्वास इंडियन आइडल टेलीविजन शो में अतिथि और ज़ी टीवी के टैलेंट हंट शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अतिथि रह चुके हैं। 
  • उन्होंने 2018 की हिंदी फिल्म "परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण" और "वीर भगत सिंह" के लिए "दे दे जग" गीत लिखे। 
  • वे 1 जुलाई 2017 को द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में राहत इंदौरी के साथ अतिथि थे। 
  • 21 सितंबर 2019 के कपिल शर्मा शो मे भी वे पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपेई के साथ मुख्य अतिथि थे।
  • उन्होंने तर्पण नामक एक काव्य श्रंखला की प्रस्तुति दी जिनमें वे प्रसिद्ध ऐतिहासिक कवियों की कविताओं का पाठ करते हैं।

डॉ कुमार विश्वास का सोशल मीडिया | Kumar Vishwas Social Media

You Tube
डॉ० कुमार  विश्वास का यू ट्यूब चैनल Kumar Vishwas है जिस पर वर्तमान में 3 Million+ लोग उनसे जुड़े हुए हैं। अपने यू ट्यूब चैनल पर वे कविताओ के वीडियो डालते हैं।
Instagram 
डॉ० कुमार विश्वास का इंस्टाग्राम अकाउंट kumarvishwas है जिस पर वर्तमान में 2.1M+ फॉलोवर्स है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वे अपनी कविताएं तथा अपने फोटो और अपनी दैनिक दिनचर्या को शेयर करते हैं।
Twitter 
कुमार विश्वास का Twitter अकाउंट @DrKumar Vishwas है जिस पर वर्तमान में 9.5M+ फॉलोवर्स है। 
Facebook 
कुमार विश्वास का फेसबुक अकाउंट Dr. Kumar Vishwas है जिस पर वर्तमान में 7.4M+ फॉलोवर्स है।
Website 
कुमार विश्वास की आधिरिक वेबसाइट kumarvishwas.com है 

FAQ Section

Q. डॉ कुमार विश्वास की उम्र कितनी है ?
Ans. डॉ.कुमार विश्वास की उम्र वर्तमान 2023 में 53 वर्ष है.
Q: कुमार विश्वास का जन्म कहां हुआ था?
Ans: हिंदी भाषा के कवि कुमार विश्वास का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद शहर के पिलखुवा नाम की जगह पर हुआ था।
Q. कुमार विश्वास कहां से हैं ?
Ans. डॉ कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 पिलखुवा,गाजियबाद,उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था।
Q. कुमार विश्वास की पत्नी का नाम क्या है
Ans. कुमार विश्वास की शादी डॉ मंजू विश्वास से हुई थीं उनके दो बच्चे भी है। 
Q: कुमार विश्वास की बेटियों का नाम क्या है?
Ans: अग्रता शर्मा, कूहु शर्मा

Share this story

Tags