
/1
मुझ को तो होश नहीं तुम को ख़बर हो शायद
लोग कहते हैं कि तुम ने मुझे बर्बाद किया

/1
दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया

/1
हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी
और उन की तरफ़ ख़ुदाई है

/1
मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है

/1
हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी
और उन की तरफ़ ख़ुदाई है

/1
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है

/1
मैं ऐ जोश ! इस दौर में हूँ वो शायर
अँधेरे में जिस तरह शं-ए-फरोजा

/1
हम गए थे उससे करने
शिका-ए-दर्द फ़िराक
मुस्कराकर उसने देखा
सब गिला जाता रहा