Dushyant Kumar Shayari: क्रन्तिकारी कवि दुष्यंत कुमार की लिखी वो शायरियां जो बन गई नए युवकों की आवाज़
दुष्यंत कुमार का जन्म 01 Sep 1933 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था. दुष्यंत 20वीं सदी के मशहूर हिंदी शायर और कथाकार, लोकप्रिय नज़्मों के रचनाकार और हिंदी ग़ज़ल लेखक के तौर पर पहचाने जाते हैं. आपको बता दें कि इनकी रचनाएं फिल्मी गीतों का भी हिस्सा रही हैं. इन्होंने 'सूर्य का स्वागत', 'आवाज़ों के घेरे', 'जलते हुए वन का बसंत', 'एक कंठ विषपायी', 'छोटे-छोटे सवाल' और दूसरी गद्य और कविता संग्रहों का भी सृजन किया, आईये पढ़ें इनकी लिखी मशहूर शायरियां...











