Samachar Nama
×

GST बढ़ने के बाद अब क्या-क्या महंगा हो सकता है? देखिए लिस्ट…और समझिए पूरा मामला

GST बढ़ने के बाद अब क्या-क्या महंगा हो सकता है? देखिए लिस्ट…और समझिए पूरा मामला

बढ़ती महंगाई से आज हर कोई परेशान है । बता दें कि, हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी हटाई थी जिसके बाद में आम जनता को कुछ राहत जरूर मिली थी मगर इस राहत के बाद अब जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही है । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, जीएसटी काउंसिल की तरफ से एक मंत्रियों का समूह बनाया गया है जो कि इस पर अभी विचार भी कर रहा है । दरअसल, जीएसटी फिटमेंट कमेटी ने माल और सेवा कर की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है । मगर इस पर चर्चा अभी ये चल रही हैं कि, अभी जिन सामानों पर जीएसटी 5 फीसदी है उसे बढ़ाकर 7 फीसदी और 18 फीसदी वाली जीएसटी दर को बढ़ाकर उसे 20 फीसदी कर दिया जाए या नहीं ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दरअसल, जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी से सरकार को 3 लाख करोड़ का रेवेन्यू मिलेगा और यह केंद्र और राज्यों में भी आधा-आधा बंटेगा । शायद इस बढ़ोतरी से सरकार पेट्रोल डीजल में घटाई गई एक्साइज ड्यूटी की भरपाई कर रही है क्योंकि आम जनता पर तो उतना ही भार एक बार फिर से पड जाएगा । बता दें कि इस परा 27 नवंबर को कोई अहम फैसला हो सकता है ।

दरअसल 1 जनवरी से जीएसटी की दर बढ़ने से बाजार में थोक और रिटेल के लिए आने वाला कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर भी महंगे हो जाएंगे । ऐसे में जहां व्यापार पर इसका असर पड़ेगा. वहीं छोटे व्यापारियों पर इसका और ज्यादा बोझ पडेगा । चर्चा है कि सोना और चांदी पर भी जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है । अभी हाल ही में सरकार ने रेडिमेट कपड़े और जूतों पर जीएसटी की दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है और यह नया आदेश जनवरी 2022 से लागू भी होने वाला है ।

Share this story