Samachar Nama
×

Amazon Prime, Flipkart Plus और Myntra Insider मेंबरशिप की क्या है फीस? जानें- क्या है इनका लाभ और कौन है बेहतर

Amazon Prime, Flipkart Plus और Myntra Insider मेंबरशिप की क्या है फीस? जानें- क्या है इनका लाभ और कौन है बेहतर

दोस्तों, आजकल हर कोई आॅनलाइन के माध्यम से ही शॉपिंग करता हैं और इसमें अमेजन प्राइम, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी वेबसाइट आपका साथ देती और आपको घर बैठे ही सामान देती हैं । मगर क्या आपको पता है कि, इन वेबसाइट की मेंबरशिप होने पर आपको कई दूसरे फायदें भी मिल सकते हैं तो चलिए आज हम आपको इन कपंनियों की मेमबरशिप और इनकी फीस कितनी होती है उनके बारे में बता दें  ।

अमेजन प्राइम की मेंबरशिप – बता दें कि, शॉपिग के मामले में अमेजन सबसे आगे हैं और अमेजन अपनी प्राइम मेंबरशिप की फीस को 13 दिसंबर से बढ़ाने जा रहा है, अभी की इसकी फीस करीब 999 रुपये थी जो कि एक साल के लिए थी मगर अब 13 दिसंबर से इसकी फीस करीब 1499 रुपये हो जाएगी । अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेने से आपको अमेजन की वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर अनलिमिटेड फ्री फॉस्ट डिलीवरी की सुविधा मिलती हैं और साथ ही नई मूवीज भी देखने को मिलती हैं इसके साथ ही आप अमेजन प्राइम के माध्यम से वीडियो, म्यूजिक और गेम का भी मजा ले सकते हैं ।

फ्लिपकार्ट प्लस की मेंबरशिप – फ्लिपकार्ट अमेजन की तरह अपनी प्लस मेंबरशिप के लिए कोई चार्ज नहीं लेता है मगर इसके लिए फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीदारी करने में मिलने वाले 200 सुपर कॉइन होना आवश्यक है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फ्लिपकार्ट से नॉर्मल खरीदारी करने पर हर 100 रुपये पर 2 सुपर कॉइन दिए जाते हैं और जिन लोगों के पास फ्लिपकार्ट प्लस की मेंबरशिप होती है उनको 4 सुपर कॉइन दिए जाते हैं जिनको आप शॉपिंग केलिए काम में ले सकते हैं । फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप लेने के फायदे ये है कि, आपको फ्री शिपिंग, किसी भी सेल के शुरू होने से पहले खरीदारी का मौका, सुपर कॉइन के बदले रिवार्ड और सुपिरियर कस्टमर स्पोर्ट मिलता है । इसके अलावा आप सुपर कॉइन की सहायता से अपनी शॉपिंग पर करीब 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्कांउट भी ले सकते हैं ।

Myntra Insider मेंबरशिप – मिंत्रा भी फ्लिपकार्ट की तरह ही अपनी इनसाइडर मेंबरशिप के लिए कोई चार्ज नहीं करती है मगर इसकी मेंबरशिप लेने के लिए आपको 7000 रुपये की नेट शॉपिंग एक साथ या बीते 12 महीनों में इतने ही रुपये की शॉपिंग करनी होती है, जिसके बाद कंपनी आपको इनसाइडर मेंबरशिप देती हैं । मिंत्रा की मेंबरशिप से आप किसी भी लेटेस्ट फैशन सेल में आम लोगों से पहले एंट्री कर सकते हैं ओर आप इसस अच्छा खासा ​डिस्काउंट भी ले सकते हैं ।

Share this story