Samachar Nama
×

काम आसान करने वाला UPI कर सकता है कंगाल, जानें कैसे बचें ?

काम आसान करने वाला UPI कर सकता है कंगाल, जानें कैसे बचें ?

यटिलिटी न्यूज डेस्क !!!  आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यक्ति डिजिटल दुनिया की तरफ अपना रूख कर रहा है और क्योंंना करें क्योंकि इससे हमारा समय काफी हद तक कम हो जाता है और हम हमारा समय बचाते हैं । आज के समय में ऑनलाइन सिस्टम के जरिए पेमेंट आसान तो हो गए हैं, लेकिन क्राइम का सिलसिला भी बढ़ रहा है और क्राइम भी ऐसे जिनका पर्दाफाश करने में पुलिस को भी समय लग जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम खुद ही सतर्क रखें और किसी भी तरह के फ्रॉड मे ना आए ।

क्या हैं यूपीआई —
बता दें कि, UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म है, जिससे हम अपने मोबाइल से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं क्योंकि ये एक बैंक अकाउंट को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये किसी को भी पैसे भेजने की इजाजत देता हैं । क्या आपको पता है कि कोई भी आपके यूपीआई कोड से आपके साथ फ्रॉड कर सकता है? इससे बचने के लिए आप किसी को पेमेंट करते समय कभी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें और साथ ही, किसी व्यक्ति के साथ अपने यूपीआई वॉलेट का पिन, कार्ड डिटेल्स जैसे पिन, वन टाइम पासवर्ड एक्सपायरी डेट, ग्रिड वैल्यू, कार्ड का टाइप आदि शेयर नहीं करें । कई बार हमारे पास ऐस फ्रॉड फोन आते हैं जो कि खुद को बैंक के कर्मचारी बताते हैं और हम उनके झांसे में आ जाते हैं मगर फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे किसी भी कॉल का जवाब न दें क्योंकि बैंक आपको कभी भी आपकी पर्सनल डिटेल जानने के लिए फोन नहीं करता हैं । इसके अलावा आप कभी भी किसी के भी कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करें ।

Share this story