Samachar Nama
×

PAN और Aadhar को लिंक करने की अंतिम तारीख करीब, घर बैठे लिंक करने का यह रहा पूरा तरीका

PAN और Aadhar को लिंक करने की अंतिम तारीख करीब, घर बैठे लिंक करने का यह रहा पूरा तरीका

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !!! आधार और पैन नंबर को लिंक करने की अंतिम तारीख काफी करीब आ रही है जो कि 31 मार्च 2022 हैं । अगर आपने भी अभी तक ऐसा नहीं किया है तो इसके लिए आपको भी करीब 1000 रूपए का जुर्माना भरना पड सकता हैं । इसके साथ ही बता दें कि, आधार से पैन लिंक करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी मगर इसको बढाकर अब 31 मार्च 2022 कर दी गई है । सबसे खास बात ये हैं कि, आप अपने पैन और आधार को घर बैठे ही एक साथ लिंक कर सकते हैं ।

जानें, ऑनलाइन करें आधार से पैनकार्ड लिंक—

इसके लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in/ke/foportal पर विजिट करना होगा । उसके बाद बता दें कि, अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें जिसके लिए आपका पैन नंबर आपका यूजर आईडी होगा । आपको ता दें कि, आप अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि के साथ लॉगइन करें । पेज खुलते ही आपको लिंक आधार का विकल्प दिखाई देगा उसके बाद इस ऑप्शन को क्लिक करें जिसके बाद ऑप्शन को क्लिक करते ही आपसे आधार और पैनकार्ड की जानकारी पूछी जाएगी जिसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी और यदि आपका आधार और पैनकार्ड पहले से लिंक है तो आपको your PAN is linked to aadhaar number का मैसेज दिखाई देगा और यदि नहीं तो आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा ।

इसके अलावा आप पैन को आधार से लिंक करने के लिये https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ के जरिये भी पैन से आधार को लिंक कर सकते हैं । इसके साथ ही आपको बता दें कि, अगर आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है तो आप SMS के जरिए भी अपने पैनकार्ड को आधार से लिंक करवा सकते हैं । इसके लिये आप UIDPAN <12 अंकों का आधार नंबर> <10 अंक का पैन नंबर इस फॉर्मेट में अपनी जानकारी टाइप कर 567678 या 561561 पर मैसेज भेज सकते हैं और मैसेज भेजने के बाद में आपका आधार पैन से लिंक हो जाएगा ।

Share this story