Samachar Nama
×

7 लाख युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के दरवाजे, इस खास स्कीम को सरकार ने अगले 5 साल के लिए बढ़ाया

7 लाख युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के दरवाजे, इस खास स्कीम को सरकार ने अगले 5 साल के लिए बढ़ाया

केंद्र सरकार ने नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम को करीब पांच साल के लिए आगे बढाने की घोषणा कर दी हैं । बता दें कि इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के जरीए दी हैं । दरअसल, पीयूष गोयल ने अपने ट्विट में कहा है कि, इस ट्रेनिंग स्कीम की सहायता से लाखों युवाओं को रोजगार मिलने में सहायता होगा । केंद्र सरकार के मुताबिक, ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम’ यानी एनएटीएस को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसके लिए केंद्र की सरकार ने करीब 3,054 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी हैं ।

आपको बता देे कि, एनएटीएस प्रोग्राम में जिन युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, वे 8,000-9,000 रुपये का स्टाइपेंड पा सकेंगे । इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, ह्यूमेनिटीज, साइंस और कॉमर्स के छात्रों को शामिल किया जाएगा, इसके आगे बताया जा रहा है कि, सरकार की योजना के अनुसार अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल डिवाइसेस मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा सेक्टर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ट्रेनिंग दी जाएगी ।

बता दें कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अप्रेंटिसशिप पर जोर देने की वकालत की गई है जिसका देखते हुए केंद्र की सरकार ने इस प्रकार का फैसला लिया है । इस प्रोग्राम में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और इंजीनियरिंग के छात्र इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे । इस प्रोग्राम में छात्रों को मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल डिवाइसेस मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा सेक्टर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ट्रेनिंग देकर प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव से जोड़ा जाएगा जिसके बाद छात्र खुद ही कहीं पर भी जाकर रोजगार पा सकते हैं । बता दें कि, ये ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में यह कारगर कदम हो सकता है ।

Share this story