Samachar Nama
×

अगर आपके भी रोज-रोज होते हैं गर्लफ्रेंड से झगडे , तो अपनायें यह तरीका

अगर आपके भी रोज-रोज होते हैं गर्लफ्रेंड से झगडे , तो अपनायें यह तरीका

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, हर रिश्ते में प्यार के साथ- साथ तकरार भी होती है। माना जाता है कि छोटी-मोटी तकरार  रिश्ते को मजबूत करने का काम करती हैं। लेकिन कई बार यह  तकरार इतनी बढ जाती है कि उसे संभालना मुश्किल हो जाता है। अनजाने में कही कुछ बातें रिश्तों में इतनी दूरियां ले आती है कि इसे दोबारा मजबूत करना  असंभव हो जाता है। अगर आप भी अपने गर्लफ्रेंड के साथ होने वाले रोज- रोज के  झगड़ों से परेशान हैं तो इससे आप जान सकते हैं कि ऐसा क्याें हो रहा है .....

असुरक्षा 
लाईफ में कभी ना कभी एक ऐसा समय जरूर आता है, जब आप अपने पार्टनर को लेकर ज्यादा ही पजेसिव हो जाते है और यह आपके रिश्ते में खतरे का लक्षण है। जरा सी देर हो जाए या फोन न पिक करने पर परेशान होना भी लड़ाई का सबसे बडा कारण है। ये आदत लड़कियों में ज्यादा देखी जाती है।

गुस्से में कही बात 
अक्सर देखा जाता है कि कपल्स में यदि किसी बात को लेकर बहस हो जाए तो वो एक दूसरे को कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं  जिससे दूरियां आ जाती हैं। रिश्तों को बचाने की पहल कोई नहीं करना चाहता। इस तरह की बातों को बोलने से बचना चाहिए। अगर इन बातों को जान गए तो आपका रिश्ता नहीं टूटे्गा। 

गलतफहमी
जो लोग बाकियों की तरह अपने विचारों को ज्यादा खुलकर एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं, उन्हे भी कई परेशानियों झेलनी पड सकती है। क्याेंकि आपके  पार्टनर को धीरे- धीरे यह लगने लगेगा कि आप उनसे कुछ छुपा रहे हैं। ऐसी गलतफहमी आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। 

जजमेंटल
अपनी पार्टनर की बात से नाराज होकर जजमेंटल ना बनें। किसी भी गलती के लिए पार्टनर को गलत ना ठहराएं बल्कि उन्हे आराम से समझाएं वह किसी गलती को अगली बार ना दुहराए। बार-बार गलती बताने से रिश्ते खत्म हो जाते हैं। 

Share this story

Tags