Samachar Nama
×

अब घर बैठे WhatsApp के जरिए मंगा सकते हैं किराने का कोई भी सामान

अब घर बैठे WhatsApp के जरिए मंगा सकते हैं किराने का कोई भी सामान

यूटिलिटी न्यूज डेस्क् !!!  आज तक आप व्हाटसऐप से केवल चेटिंग किया ​करते थे उसके बाद आप इससे पैसे भी भेजने लगे मगर क्या आपने कभी सोचा था कि आप इसके द्वारा किराने का सामान भी मंगवा सकते हो नहीं ना तो आज हम आपको बता दें कि अब आप व्हाटसऐप से किराने का सामान भी मंगवा सकते हो जी हां, आपने सही सुना । अब आप व्हाटसऐप से दाल, चावल और नमक समेत ग्रॉसरी घर पर मंगा सकते हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल ने व्हाट्सऐप पर ग्रॉसरी के ऑर्डर को लेना शुरू कर दिया है और रिलायंस रिटेल ने अपने इस कदम से एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बॉस्केट जैसी आदि कंपनियों के लिए चुनौती खडी कर दी हैं । इसके लिए आपको केवल व्हाटसऐप पर टेप और चेट ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा ।

बता दें कि, ग्राहकों के द्वारा शॉपिंग बास्केट्स फिल करके जियोमार्ट के जरिए भुगतान किया जा सकता हैं और ऑर्डर मिलने के बाद सीओडी भी की जा सकती हैं । रिपोर्ट के अनुसार व्हाटसऐप से शॉपिंग इनविटेशन हासिल करने वाले एक ग्राहक ने बताया है कि, इसमें न्यूनतम ऑर्डर को लेकर किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं है और कस्टमर्स लिंक के जरिए फल, अनाज, टूथपेस्ट, सब्जियां और कुकिंग आदि सामानों के लिए ऑर्डर दिए जा सकते हैं । इतना ही नहीं, जियोमार्ट से ऑनलाइन या ऑर्डर मिलने पर नगद भुगतान किया जा सकता है ।

Share this story