Samachar Nama
×

अब व्हाट्सऐप के जरिये IPO में लगा सकेंगे पैसा, डीमैट अकाउंट भी खोल सकते हैं

नोटिस पीरियड में मिली सैलरी पर देना पड़ सकता है GST

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !!! ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी अपस्टॉक्स ने निवेशकों को बड़ी सुविधा देते हुए बुधवार को कहा है कि, अपस्टॉक्स के आईपीओ में व्हाट्सऐप से भी निवेश किया जा सकता है इसके साथ ही आप व्हाट्सऐप से भी डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं बता दें कि, देश में व्हाट्सऐप की उपलबल्धता देखते हुए अपस्टॉक्स ने यह बड़ी सुविधा शुरू की है । अपस्टॉक्स ने एक बयान देते हुए इसके बारे में कहा है कि, वह अपना कस्टमर बेस बढ़ाना चाहती है और मौजूदा 70 लाख ग्राहकों से बढ़ाकर 1 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखती है जिसके कारण कंपनी ने ये निर्णय लिया हैं । बता दें कि, अपस्टॉस् व्हाट्सऐप के जरिये आईपीओ आवेदन करने के लिए एंड-टू-एंड सपोर्ट देता है जिससे अकाउंट खोलने में सुविधा होती है ।

बता दें कि, अपस्टॉक्स की बड़ी सुविधा यह है कि जो लोग अपस्टॉक्स से रजिस्टर्ड हों या न हों, वे सभी व्हाट्सऐप से आईपीओ खरीद सकेंगे । इसके आगे अपस्टॉक्स ने एक बयान में बताया है कि, भारत के हर कोने में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने और लोगों को आईपीओ में निवेश के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए व्हाट्सऐप के साथ नई सुविधा शुरू की गई है । क्योंकि भारत में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है जिसे देखते हुए ही ये नया फीचर जोड़ा गया है ।

जानिए, व्हाट्सऐप से कैसे होगा ट्रांजेक्शन—

इसके लिए ग्राहक को अपस्टॉक्स के वेरिफाइड व्हाट्सएप प्रोफाइल नंबर, 9321261098 से मोबाइल फोन पर अपने ‘कांटेक्ट’ से जुड़ना होगा और अपने मोबाइल नंबर से इस नंबर पर भेजना होगा । इसके लिए आपको आधिकारिक अपस्टॉक्स व्हाट्सएप नंबर – 9321261098 पर व्हाट्सएप चैट बीओटी ‘Uva’ को ‘हाय’ लिखकर भेजना होगा । व्हाट्सएप चैट बीओटी ‘Uva’ का उपयोग करके, ‘आईपीओ एप्लिकेशन’ पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें जो आपने जनरेट किया है. अब ‘आईपीओ के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करें ।

जानिए, व्हाट्सऐप पर अपस्टॉक्स का अकाउंट कैसे खोलें—

इसके लिए आपको व्हाट्सएप का उपयोग करके ‘खाता खोलें’ पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस नंबर पर ओटीपी आया है. ईमेल पता दर्ज करें जिस पर ओटीपी भेजा जाता है. जन्म तिथि दर्ज करें. अपनी पैन डिटेल दर्ज करें. इसके बाद बॉट आपको बुनियादी औपचारिकताओं के लिए अपस्टॉक्स पेज पर भेजेगा. इसके बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।

Share this story