Samachar Nama
×

अब सिर्फ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को ही मिलेगी LPG सब्सिडी, अगले बजट में सरकार कर सकती है ऐलान

अब जल्द सिर्फ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को ही मिलेगी LPG सब्सिडी, अगले बजट में सरकार कर सकती है ऐलान

जल्द ही सरकार के द्यारा रसोई गैस पर सब्सिडी देने का ऐलान किया जा सकता हैं मगर इस बार सब्सिडी केवल आर्थिक तौर से कमजोर लोगों को ही मिलेगी । दरअसल, सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बार सरकार रसोई गैस सब्सिडी के नए दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी में हैं और इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्त्यिों को ही सब्सिडी देने वाली हैं । इसके अलावा इन नए दिशा-निर्देशों के तहत सरकार का प्रस्ताव है कि कीमतों में अचानक बढ़ोतरी होने पर उसका भार तेल कंपनियां ही उठाएंगी ।

बताया जा रहा है कि, सरकार आने वाले बजट में एलपीजी सब्सिडी में भारी कटौती कर सकती हैं जिसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने सब्सिडी से संबंधित एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसके तहत ही 6000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने की मांग की है । इसके साथ ही आपको बता दे कि, वित्त् वर्ष  2022 के लिए सब्सिडी के तहत 14,073 करोड़ आवंटित किए गए हैं ।

जानिए, ऐसे करें सब्सिडी के लिए अप्लाई —

यदि आप गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको http://mylpg.in/index.aspx लिंक पर जाना होगा और फॉर्म्स सेक्शन के नीचे पहल ज्वॉइनिंग फॉर्म पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ऐप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा. उस फॉर्म की कुछ कॉपी को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें और ऐप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह भर लें, जिसके बाद इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित करें कि फॉर्म में भरी गईं सभी डिटेल्स पूरी तरह सही हैं या नहीं । उसके बाद आपको एक फॉर्म में पार्ट ए, पार्ट बी को भरना होगा और इसे अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर को सब्मिट करना होगा और दूसरे फॉर्म में पार्ट ए, पार्ट बी और पार्ट सी को भरकर उस बैंक के साथ सब्मिट करना है, जिसके साथ आपका बैंक अकाउंट मौजूद है ।  

इसके साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि सब्मिट करने से पहले आप ऐप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को जरूर लगाएं ।

Share this story