Samachar Nama
×

अगले 4 महीने में नहीं निपटाया ये जरूरी काम तो बेकार हो जाएगा आपका ITR, आधार कार्ड से मिल सकती है बड़ी मदद

अगले 4 महीने में नहीं निपटाया ये जरूरी काम तो बेकार हो जाएगा आपका ITR, आधार कार्ड से मिल सकती है बड़ी मदद

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !!! यदि आपने भी हाल ही में अपना आईटीआर फाईल किया है तो आपके पास इसको पुख्ता करने के लिए करीब 120 दिनों का समय हैं क्योंकि आपको आईटीआर फाईल करने के ​करीब 120 दिनों के भीतर ही इसको वैरिफाई करना होता है नहीं तो विभाग के द्वारा उसको अस्वीकार कर दिया जाएगा । आईटीआर को वेरिफाई करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों का सहारा ले सकते हैं । यदि आप आईटीआर वेरिफिकेशन के लिए आफलाइन का तरीका अपनाते हैं तो आपको अपने सभी दस्तावेजों की एक प्रतिलिपी बेंगलुरू भेजनी होती हैं जिसके बाद विभाग उसको वैरिफाई करता हैं । इसके अलावा आप यही काम ऑनलाइन करना चाहें तो इसके लिए कई माध्यम हैं जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड कहाजाता हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ईवीसी कोड दरअसल 10 अंकों का एक कोड होता है जो टैक्सपेयर के मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है और उसी कोड की सहायता करदाता अपनी आईटीआर फाईल करते हैं । इस कोड से टैक्स फाइल करने वाले व्यक्ति का वेरिफिकेशन हो जाता है । दरअसल, ये कोड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जनरटे किया जाता है ।

जानते हैं कि आधार से ITR को कैसे वेरिफाई करना है—

इसके लिए आपको सबसे पहले तो इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल से अपने आईटीआर को अपलोड करना होगा, उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि किस मोड से आईटीआर को वेरिफाई करना चाहते हैं, इसके साथ ही आपसे ईवीसी कोड से वेरिफाई करने के लिए पूछा जाएगा या आधार कार्ड से वेरिफिकेशन के बारे में पूछा जाएगा उसके बाद यदि आप आधार से वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो पोर्टल पर आधार ओटीपी से वेरिफिकेशन पर क्लिक कर दें और उसके बाद इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर दर्ज करना होगा और सबमिट का बटन दबाना होगा । इसके साथ ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि रिटर्न सफलतापूर्वक ई-वेरिफाई हो गया हें उसके बाद आप ई-वेरिफिकेशन का एकनॉलेजमेंट डाउनलोड कर लें ।

Share this story