Samachar Nama
×

आधार कार्ड बनाने की एवज में अगर कोई मांग रहा है पैसे, तो इन तरीकों से तुरंत करें शिकायत

आधार कार्ड बनाने की एवज में अगर कोई मांग रहा है पैसे, तो इन तरीकों से तुरंत करें शिकायत

लाइफस्टाइल न्यूज डेस्क।। हम सभी के लिए आधार कार्ड जरूरी आइडेंटीटी है. आज के दौर में जितने भी दस्तावेज हमारे पास मौजूद हैं, सबसे ज्यादा जरूरी उनमें दस्तावेज आधार कार्ड ही है. आधार कार्ड बनवाने के लिए अगर आप भी पैसे खर्च कर रहे हैं. आधार कार्ड नया बनवाने के लिए UIDAI की तरफ से कहा गया है कि आपको एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं है. 

देश में एक सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड आज बन गया है. हमारे कई जरूरी काम आधार कार्ड के बिना रुक सकते हैं. इसके साथ ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी आधार कार्ड के बिना नहीं उठाया जा सकता. हैं. आधार कार्ड जारी करने के लिए देश में UIDAI ने अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग चार्जेस तय कर रखे हैं. एक ट्वीट कर बुधवार को UIDAI ने फोटो शेयर की, आधार कार्ड बनवाने के लिए जिसमे बताया गया कि कोई भी एजेंसी पैसे लेती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी. 

आधार कार्ड बनाने की एवज में अगर कोई मांग रहा है पैसे, तो इन तरीकों से तुरंत करें शिकायत

इतने हैं चार्ज
अगर आपको अपने आधार कार्ड में UIDAI के द्वारा जारी फोटो के मुताबिक कोई डेमोग्राफिक अपडेट कराना है, तो इसके लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी. वहीं आपको अगर बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो इसके लिए 100 रुपये का चार्ज लगता है. जबकि, बच्चों के लिए जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट और आधार एनरोलमेंट कराने पूरी तरह से मुफ्त है. कोई चार्ज इसके लिए नहीं लगते हैं, कई बार हालांकि देखा जाता है कि लोगों इस काम के लिए पैसे लिए जाते हैं. ऐसे में बता दें, UIDAI अधिक चार्ज करने वाले एजेंसी के बिल्कुल खिलाफ है.

ज्यादा पैसे मांगने पर शिकायत करें 
अपने आधार में कुछ अपडेट अगर आपने भी हाल-फिलहाल में किया है या आपको कोई और काम आधार से जुड़ी करवानी हो, तो अगर कोई भी एजेंसी इसके लिए आपसे अधिक पैसे मांगती है, तो इसकी शिकायत आप कर सकते हैं. आधार से जुड़े अपडेट के लिए ज्यादा पैसे वसूले जाने वाले की शिकायत के लिए 1947 पर आप कॉल कर सकते हैं. साथ ही uidai.gov.in इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

Share this story