Samachar Nama
×

पेट को तुरंत साफ करने के लिए सुबह उठते ही करें ये 2 उपाय

जयपुर । बहुत लोग ऐसे होते हैं जिंका पाचन कमजोर होता है या पाचन की समस्या होती है । कई बार इसके कारण उनको कब्ज रहने की शिकायत रहने लगती है और कब्ज की समस्या उनके लिए और भी कई तरह की समस्याएँ साथ में लेकर आती है । कभी पेट दर्द कभी गैस कभी
पेट को तुरंत साफ करने के लिए सुबह उठते ही करें ये 2 उपाय

जयपुर । बहुत लोग ऐसे होते हैं जिंका पाचन कमजोर होता है या पाचन की समस्या होती है । कई बार इसके कारण उनको कब्ज रहने की शिकायत रहने लगती है और कब्ज की समस्या उनके लिए और भी कई तरह की समस्याएँ साथ में लेकर आती है । कभी पेट दर्द कभी गैस कभी क्या तो कभी क्या ? बहुत लोगों को कहते सुना है की उनको पेट साफ होने में काफी परेशानी होती है और काफी नुस्खे आजमाने पर भी कुछ नहीं होता है । ऐसे में इस तकलीफ के लिए आज के अंक में हम आपके लिए लेकर आयें है कुछ खास । आइये जानते हैं इसका उपाय ।पेट को तुरंत साफ करने के लिए सुबह उठते ही करें ये 2 उपाय

पेट साफ न होने की समस्या काफी परेशानी देती है कई लोगों को तो इस समस्या के कारण बवासीर, किडनी, आंतों की परेशानी भी झेलनी पड़ती है और वो  काफी परेवशन रहते हैं । आज हम आपको बताएँगे की ऐसा क्या करें की जिस उपाय को करने से आपकी यह समस्या  बहुत जल्दी से हल हो जाएगी ।

पेट को तुरंत साफ करने के लिए सुबह उठते ही करें ये 2 उपाय
Woman with stomach pain

क्या करें?

  1. आपको ज्यादा कोई परेशानी उठाने का काम नहीं करना है आपको करना बस यह है की आगर आप चाहते हैं की आपका पेट सुबह में तुरंत साफ हो जाए तो आपको कुछ खजूर खाने है। अब आप सोच रहे होंगे की यह क्या खजूर खाने है जी हाँ लेकिन खजूर खाने के साथ में ही आपको उसके साथ में 1 ग्लास गरम पानी का सेवन भी करना है । ऐसा करने से आपका पेट तुरंत ही साफ हो जाएगा ।पेट को तुरंत साफ करने के लिए सुबह उठते ही करें ये 2 उपाय
  2. आपको सुबह में 1 ग्लास गरम पानी में 1-2 चम्मच शहद मिला कर उसका सेवन करना है । इसके सेवन से आपको जल्दी ही इस समस्या में आराम मिल जाएगा और आपका पेट तुरंत ही साफ हो जाएगा ।

पेट को तुरंत साफ करने के लिए सुबह उठते ही करें ये 2 उपाय

अब आपको पता चल गया होगा की बस इनहि दो आसान से उपाय से आपका पेट तुरंत साफ हो जाएगा और आपको रोज रोज की इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा ।

Share this story