दूध के साथ जलेबी खाने के यह होते हैं जबरदस्त फायदे
जयपुर । सर्दियों का मौसम और उसमें गरम गरम दूध की बात ही कुछ होती है । रात को गरम दूध पी कर सोना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है । गरम दूध के सेवन से कई बीमारियाँ तो दूर होती है साथ ही शारीरक कमजोरी भी दूर होती है । इतना ही नहीं यह हमारी हड्डियों के लिए भी काफी अच्छा होता है ।
दूध में केल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है । पर आज हम बात सिर्फ दुध की नहीं कर रहे बल्कि कर रहे हैं दूध और जलेबी की । जलेबी का नाम सुन कर ही मन ललचा जाता है । सर्दियों की सुबह हो और गरम गरम जलेबी का नाश्ता मिल जाए तो कहना ही क्या ? कई लोग तो इतने शोखिन होते हैं की उनको कितनी भी जलेबी खिलालों उनका जी ही नहीं भरता ।
आज के इस अंक में हम आपको जुध और जलेबी से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं । जिसको जानकार आपको हैरानी तो होगी लेकिन इसका सेवन करने की इच्छा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी । जलेबी सिर्फ घी में तली हुई एक मिठाई ही नही है बल्कि कई सारे फ़ायदों की और कुछ बीमारियों को यहिक करने की वो चाबी है जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते यहाँ तक की कुछ लोग तो जलेबी से इसलिए तोबा कर लेते हैं की कहीं उनका वजन ना बढ़ जाए । पर अब जलेबी और दूध के बारे में जानकार आप इसका सेवन करने के बारे में कभी नही सोचेंगे और बेफिक्र होकर खाएँगे । आइये बताए हैं इस बारे आपको की ऐसा क्या है की इन दोनों का मेल इतना कमाल है ।
दूध हमेशा गरम ही फायदा करता है इसलिए दूध का सेवन हमेशा गरम ही करना चाहिए। दूध और जलेबी का मेल यानि इन दोनों का सेवन साथ में करने से कई फायदे होते हैं ।
इसका सेवन करने से दिमाग तेज़ होता है । इन दोनों का अगर साथ में सेवन किया जाये तो यह शारीरक कमजोरी भी दूर करता है , इतना ही नहीं अगर आपको रोज रोज सर दर्द की परेशानी है या किसी भी प्रकार का सर दर्द है खास कर जिन लोगों को माइग्रइन की समस्या यानि आधा सरदर्द की समस्या है यह उन लोगों के लिए राम बान इलाज़ है इसका सेवन रोज सुबह करने से कैसा भी सरदर्द हो हमेशा के लिए खत्म हो जाता है ।
जिन लोगों को त्वचा के रूखेपन की समस्या और एड़ियों के फटने की समस्या हो उसको इसका सेवन करने से यह परेशानी भी हल हो जाती है और त्वचा अच्छी होती है ।

