चेहरे या शरीर पर होने वाले फोड़े और फुंसियों से बचने के ये हैं कुछ घरेलु उपाय
जयपुर। आपको ये तो पता ही है कि गर्मियों का नाम सुनते ही मन में एक अजीब से मौसम का ख़याल जरूर आता है ऐसा मौसम जिसमें कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है। अब वो समस्या चाहे शरीर से हो या स्वास्थ्य से इस मौसम में कई तरह की समस्याएँ उत्पन्न होती है। इस मौसम में ज्यादातर स्किन पर होने वाले फोड़े-फुंसी की परेशानी को लेकर भी होता है।

आपको पता होगा कि शरीर के किसी संवेदनशील हिस्से पर ये दाने अगर निकलते हैं तो इसे दूर करने के लिए कई तरह के चिकित्सकों की सलाह लेते हैं। और कई तरह की दवाईयों का इस्तेमाल भी करते है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इस समस्या को घर बैठे ही दूर कर सकते हैं।

जीरा जो कि हर किसी रसोईघर में आसानी से मिल जाता है। जीरा इस परेशानी में असरदार काम करता है। जीरा आपकी त्वचा से दानों की परेशानी को भी दूर करता है। आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है। पहले आप 4 चम्मच जीरा भूनें और उसे पीसकर पाउडर तैयार कर लें। इसमें कुछ बूंदे पानी की डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने शरीर पर होने वाले फोडे फुंसी पर लगाएं और हर 4-5 घंटे में लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर फोडे फुंसी की परेशानी से आपको निजात मिलेगा।

लहसुन जिसके बारे में आप सब जानते ही हो हर घर की किचन में मिलने वाला लहसुन भी इस परेशानी को दूर करने का असरदार तरीका होता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसमें एंटीबैक्टीरियल यौगिक होते है, जो आपकी त्वचा में होने वाली जलन की परेशानी को दूर करने में काफी असरदार होते है।

नीम का पेड़ हर जगह मिल जाता है वैसे ये ज्यादातर गाँवों में देखने को मिलता है। इसकी पत्तियां भी इस परेशानी को दूर करने में असरदार काम करती है। आपको बता दें कि एक कप पानी में नीम की पत्तियो को 10 मिनट तक उबालें। और फिर इसे ठंडा कर लें और बाद में इस पानी को छानकर एक बोतल में भर लें । इस पानी से अपना चेहरा धोए साथ ही फोड़े फुंसी वाली जगह को भी धोए ऐसा करना आपके लिये बेहद असरदार साबित होगा।

