ग्लिसरीन के होते है बहुत से फायदे जो आपको हैरान कर देंगे
जयपुर । ग्लिसरीन का नाम तो सभी ने सुन रखा होगा । आपको यह भी पता होगा की आपको की यह हमारे लिए अच्छा होता है पर क्या आपको पता है की यह हमारे लिए क्या और किस तरह से उपयोगी है ? ग्लिसरीन वैसे तो चेहरे के लिए बहुत ही अच्छा होता है पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं की यह सिर्फ स्किन के लिए ही नही और भी कई चीजों में और भी हमारे लिए फायदे कारक है ।
आज हम बात कर रहे हैं ग्लिसरीन से होने वाले फाड़े के बारे में । आज हम आपको जिन फ़ायदों के बारे में बताने जा रहे हैं आपको जानकार हैरानी होगी । आइये बताते हैं यह खास जानकारी आपको ।
बरसात में यदि आपके जूतों को आपको बचना है की वह इस मौसम से खराब ना हो तो आप उनको ग्लिसरीन लगा के रख दें आपके जूते खराब नहीं होंगे ।
दूध उबालने से पहले बर्तन पर ग्लिसरीन लगा दें दूध उबालते वक्त नही छलक़ेगा ।
आपकी स्किन बहुत ही ड्राय और कील मुंहसों से परेशानी लिए हुए है तो नींबू और ग्लिसरीन में थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें और उसको सोने से पहले स्किन पर लगा लें यह आपकी स्किन को अच्छा और बेदाग बनाता है ।
यदि किसी को ब्लड क्लोट यानि खून का थक्का बन जाये या पेरेलेसिस का अटेक आ जाता है तो उसको ग्लिसरीन का सेवन करवा देना चाहिए यह जमे हुए खून को दौरे को सुचारु करने का काम करता है ।
अगर फ्रिज पर धब्बे पड़ गये हों तो उस पर ग्लिसरीन लगाएँ इससे धब्बे दूर हो जायेंगे।
काँच की या कोई भी टूटने वाला बर्तन आपस में चिपक गया है तो ग्लिसरीन की कुछ बूंदें जुड़े हुये भाग पर डालने से बरतन आसानी से छूट जाएगा ।
सूखी हुई शेविंग क्रीम में दो-चार बूंदें ग्लिसरीन की डालने से शेविंग क्रीम फिर पहले जैसी बन जाती है ।

