डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा
जयपुर । सर्दियाँ आते ही स्किन , हेल्थ और बालों को लेकर कई सारी परेशानियाँ शुरू हो जाती है । स्किन की परेशानी ड्रायनेस को लेकर आती है । उस ड्रायनेस को तो हम किसी न किसी तरीके से ठीक भी कर लेते हैं । पर बालों की सबसे गंभीर परेशानी कई तरीकों को अपनने के बाद भी बनी ही रहती है ।
हम यहाँ बात कर रहे हैं डेंड्रफ की । डेंड्रफ की परेशानी ऐसी होती है जो सर्दियों में बहुत ही ज्यादा हपोता है । सर्दियों में क्देंड्रफ की हालत यह हो जाती है की इसके कारण काले या कोई डार्क कपड़े पहनते भी नही बंता है । जिधर भी देखो डेंड्रफ ही नजर आता है । इतना ही नही इसके कारण बाल भी कमजोर हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ और बालों का झधना भी कम हो जाता है ।
लोग बालों की इस परेशानी को कम करने के लिए पार्लर जाते हैं हैयर स्पा लेते हैं पर फिर भी यह परेशानी जैसी की जैसी बनी रहती है । पर अब आपको परेशान होने की जरा भी जरूरत नही है । आज हम आपको एक ऐसे हैयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना तो बहुत महंगा है ना ही बहुत ज्यादा मेहनत भरा है ना ही कोई अतरंगी है ।
इतना ही नही मात्र इस मास्क के एक बार उपयोग से ही आपकी डेंड्रफ की परेशानी आइसवे कम हो जाएगी जैसे डेंड्रफ कभी था ही नही । और यदि आप इसको पूरी सर्दियाँ काम में लेते हैं तो आपको सर्दियों में डेंड्रफ की परेशानी कभी होगी ही नही । इसके लिए आपको सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होगी ।
दही , नींबू और जो भी शेम्पू आप काम में लेते हैं वह । आधा कप दही लें उसमे 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें और आपके बालों के अनुसार शेम्पू मिला लें । अब इसको अच्छे से मिक्स कर के बालों में 15 मिनिट के लिए लगा लें । गुनगुने पानी से बाल धो लें । आप तुरंत ही असर देख सकते हैं की डेंड्रफ लगभग गायब हो चुका है ।

