Samachar Nama
×

डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा

दही , नींबू और जो भी शेम्पू आप काम में लेते हैं वह । आधा कप दही लें उसमे 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें और आपके बालों के अनुसार शेम्पू मिला लें । अब इसको अच्छे से मिक्स कर के बालों में 15 मिनिट के लिए लगा लें । गुनगुने पानी से बाल धो लें । आप तुरंत ही असर देख सकते हैं की डेंड्रफ लगभग गायब हो चुका है ।
डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा

 

जयपुर । सर्दियाँ आते ही स्किन , हेल्थ और बालों को लेकर कई सारी परेशानियाँ शुरू हो जाती है । स्किन की परेशानी ड्रायनेस को लेकर आती है । उस ड्रायनेस को तो हम किसी न किसी तरीके से ठीक भी कर लेते हैं । पर बालों की सबसे गंभीर परेशानी कई तरीकों को अपनने के बाद भी बनी ही रहती है ।डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा

हम यहाँ बात कर रहे हैं डेंड्रफ की । डेंड्रफ की परेशानी ऐसी होती है जो सर्दियों में बहुत ही ज्यादा हपोता है । सर्दियों में क्देंड्रफ की हालत यह हो जाती है की इसके कारण काले या कोई डार्क कपड़े पहनते भी नही बंता है । जिधर भी देखो डेंड्रफ ही नजर आता है । इतना ही नही इसके कारण बाल भी कमजोर हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ और बालों का झधना भी कम हो जाता है ।डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा

लोग बालों की इस परेशानी को कम करने के लिए पार्लर जाते हैं हैयर स्पा लेते हैं पर फिर भी यह परेशानी जैसी की जैसी बनी रहती है । पर अब आपको परेशान होने की जरा भी जरूरत नही है । आज हम आपको एक ऐसे हैयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना तो बहुत महंगा है ना ही बहुत ज्यादा मेहनत भरा है ना ही कोई अतरंगी है ।डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा

इतना ही नही मात्र इस मास्क के एक बार उपयोग से ही आपकी डेंड्रफ की परेशानी आइसवे कम हो जाएगी जैसे डेंड्रफ कभी था ही नही । और यदि आप इसको पूरी सर्दियाँ काम में लेते हैं तो आपको सर्दियों में डेंड्रफ  की परेशानी कभी होगी ही नही । इसके लिए आपको सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होगी ।डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा

दही , नींबू और जो भी शेम्पू आप काम में लेते हैं वह । आधा कप दही लें उसमे 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें और आपके बालों के अनुसार शेम्पू मिला लें । अब इसको अच्छे से मिक्स कर के बालों में 15 मिनिट के लिए लगा लें । गुनगुने पानी से बाल धो लें । आप तुरंत ही असर देख सकते हैं की डेंड्रफ लगभग गायब हो चुका है ।

दही , नींबू और जो भी शेम्पू आप काम में लेते हैं वह । आधा कप दही लें उसमे 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें और आपके बालों के अनुसार शेम्पू मिला लें । अब इसको अच्छे से मिक्स कर के बालों में 15 मिनिट के लिए लगा लें । गुनगुने पानी से बाल धो लें । आप तुरंत ही असर देख सकते हैं की डेंड्रफ लगभग गायब हो चुका है । डैंड्रफ की परेशानी से कैसे मिल सकता है आपको पल भर में छुटकारा

Share this story