Samachar Nama
×

HDFC बैंक ने मैसेज अलर्ट के बदले नियम, अब ग्राहक को एक SMS के देने होंगे 20 पैसे, पहले का रेट भी जानिए

HDFC बैंक ने मैसेज अलर्ट के बदले नियम, अब ग्राहक को एक SMS के देने होंगे 20 पैसे, पहले का रेट भी जानिए

यूटिलिटी न्यूज डेस्क् !!! एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब उनकी जेब पर अतिक्ति बोझ झेलना पडेगा क्योंकि बैंक के ग्राहकों को अब एक मैसेज के लिए 20 पैसे प्लस टैक्स देना होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एचडीएफसी बैंक की तरफ से दी जाने वाली इस सर्विस का नाम इंस्टा अलर्ट सर्विस है। बैंक के ग्राहकों को इंस्टा अलर्ट सर्विस की सुविधा मैसेज और ई-मेल के माध्यम से दी जाती हैं इसके साथ ही आपको बता दें कि, ईमेल अलर्ट पहले की तरह फ्री रहेगा ।

 बता दें कि, बैंक ने अपनी आधिकारिक साईट के माध्यम से अपने ग्राहकों को इसके बारे में बताया हैं । बैंक ने कहा है कि पहले एक तिमाही में तीन रुपये का चार्ज इंस्टा अलर्ट सर्विसेज के लिए लिया जाता था मगर अब प्रति मैसेज 20 पैसे प्लस जीएसटी वसूला जाएगा । बैंक के मुताबिक ई-मेल अलर्ट पहले की तरह आगे भी मुफ्त रहेगा । आपको बता दें कि, बैंक के कस्टमर इंस्टा अलर्ट से लेनदेन की जानकारी पाते हैं । बैंक से इसी अलर्ट के माध्यम से ग्राहकों को वित्तीय या गैर-वित्तीय जानकारी दी जाती है । इसके साथ ही आपको बता दें कि, इंस्टा अलर्ट सर्विस के जरिये ही बिल ड्यू डेट, सैलरी क्रेडिट, खाते में कम बैलेंस आदि की जानकारी दी जाती है । हालांकि, इस सेवा को लेना ​पूरी तरह से ग्राहकों के हाथों में होता हैं ।

Share this story