Samachar Nama
×

डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में कर रखा है निवेश? जानें किस सर्विस की कितनी है फीस

डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में कर रखा है निवेश? जानें किस सर्विस की कितनी है फीस

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !!! आजकल हर कोई डाकघर की बचत योजना में निवेश करता हैं मगर क्या आप जानते हैं कि इसके लिए डाकघर आपसे कितनी फिस लेता हैं नहीं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बता दें ।

जानिए, किस सर्विस का कितना लगेगा चार्ज?

बता दें कि, डुप्लीकेट पासबुक जारी करवाने के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे । गुम गए या खराब हुए सर्टिफिकेट के बदले पासबुक जारी करवाने पर आपको प्रति रजिस्ट्रेशन 10 रुपये का भुगतान करना होता हैं । अकाउंट की स्टेटमेंट या डिपॉजिट की रसीद जारी करवाने के लिए आपको करीब 20 रुपये की राशि देनी होती हैं । नॉमिनेशन में बदलाव या रद्द करवाने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा । अकाउंट को ट्रांसफर करवाने के लिए करीब 100 रुपये का चार्ज देना पडता हैं । अकाउंट की प्लेजिंग करवाने के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे । सेविंग्स बैंक अकाउंट में चेक बुक जारी करवाने के लिए आपको 10 लीफ तक के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी मगर उसके बाद प्रति लीफ पर 2 रुपये का भुगतान करना होगा और इसके अलावा चेक के डिसऑनर पर लगने वाले चार्ज में आपको 100 रुपये की फीस देनी होती है ।

Share this story