Samachar Nama
×

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ब्रेक के बाद एक बार फिर पटरियों पर लौटेगी ये ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ब्रेक के बाद एक बार फिर पटरियों पर लौटेगी ये ट्रेन

यूटिलिटी न्यूज डेस्क् !!! भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता हैं और इसी के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल के नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने गुवाहाटी और धुबरी के बीच चलने वाली ट्रेन की सेवाओं को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया हैं । नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने मंगलवार, को एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि, कर बताया कि गुवाहाटी-धुबरी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं को 17 जनवरी, 2022 से दोबारा शुरू किया जा रहा है और या​त्री इन ट्रेन में रेल यात्री अनारक्षित टिकट खरीदकर भी यात्रा कर सकेंगे ।

बता दें कि गाड़ी संख्या 15811/15812, गुवाहाटी-धुबरी-गुवाहाटी एक्सप्रेस पहले की तरह की रोजाना चलाई जाएगी. गुवाहाटी और धुबरी के बीच चलने वाली इस ट्रेन में कुल 12 डिब्बे लगाए जाएंगे, जिनमें 10 डिब्बे जनरल सेकेंड क्लास और 2 डिब्बे सीटिंग कम लगेज क्लास के होंगे । इसके आगे बता दें कि, गाड़ी संख्या 15812, गुवाहाटी-धुबरी एक्सप्रेस, 17 जनवरी 2022 से दोबारा अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है । ये ट्रेन गुवाहाटी से रोजाना रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे धुबरी पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 15811, धुबरी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 18 जनवरी 2022 से अपनी सेवाओं को दोबारा शुरू कर रही है । ये ट्रेन धुबरी से रोजाना सुबह 7.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 3.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । बता दें कि, गुवाहाटी और धुबरी के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन में पैंट्री कार और ऑनबोर्ड कैटरिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है ।

Share this story