माथे पर पड़ने लगी है झुर्रियां आखिर क्या है इसके पीछे कारण जाने यहाँ
जयपुर । बहुत लोगों को हमने देखा है की जब भी वह बात करते हैं हँसते हैं बोलते हैं या चेहरे पर किसी भी तरह के भाव आते हैं तो उनके माथे पर लकीरें नजर आती है बहुत से लोग कहते हैं की यह तो सभी के साथ होता है बहुत से लोग कहते हैं की यह तो उम्र की निशानी होती है पर क्या यह बात सच है यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं या यह कहा लीजिये की 100 में से 5 % लोग ही इस बात को जानते हैं की इसको चिंता की लकीरें क्यों कहते हैं ।
आज हम बात कर रहे हैं की क्यों हमारे माथे पर शिकन की यह लकीरें बन जाती है या क्यों माथे पर झुर्रियां बन जाती है आज हम आपको इसी सचसे रूबरू करवाने जा रहे हैं आइये जानते हैं इस बारे में की आखिर माथे पर आने वाली यह लकीरें क्यों हमारे शरीर पड़ दस्तक देती है ।
इनको चिंता की लकीरें युही नही कहते माथे पर पड़ने वाली यह लकीरे किन्ही ना किन्ही कारणों से हमारे माथे पर दिखाई देती है ऐसा क्यों होता है की कई लोग जो 60-65 साल के हो जाते है उनके माथे पर कभी शिकन नही पड़ती और कई लोग जो 25-30 साल के है उनके माथे पर गंभीर लकीरें पड़ी होती है ? आइये जानते हैं इसके पीछे का असली कारण ।
बहुत ज्यादा तनाव में रहना इसका मुख्य कारण होता है और इतना ही नही नींद का ठीक से नही निकलना , नींद पूरी न हो पाना , खानपान में लापरवाही , पानी कम पीना , त्वचा में कोलेजन की कमी से भी माथे पर झुर्रियां पड़ जाती है, गलत आदतों जैसे धूम्रपान , शराब का सेवन और भी कई कारणों से माथे पर झुर्रियां या शिकन की लकीरें नज़र आती है ।

