लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, डेनिम केवल फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि लोगों की डेली लाइफ का भी हिस्सा है. इसी वजह से मार्केट में कई तरह कम्फर्टेबल लुक्स वाले जीन्स भी मौजूद हैं और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किए जा रहे हैं.हालांकि, वैरायटी होने के बावजूद जो एक चीज अक्सर कॉमन नजर आती है वो है डेनिम का क्लासिक कलर 'ब्लू'. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये डेनिम का कलर नीला ही क्यों दिया गया? आइये जानते हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले के समय में नीला रंग नेचुरल इंडिगो डाई से मिलता था और क्योंकि यह बेहतर ढंग से कॉटन से रिएक्ट करता था इसलिए इसे चुना जाता था.
डाई के दौरान दूसरे रंग फाइबर के आरपार चले जाते थे, लेकिन नीला रंग फाइबर से जुड़ा रहता था.वैसे तो नीला रंग जीन्स पर चढ़ जाता था, लेकिन धुलाई के बाद डाई के कुछ मॉलिक्यूल और फाइबर छूटने लगते थे जिससे फेडेड जीन्स का पैटर्न उभर कर आ जाता था.वहीं, आज के समय में जीन्स को सिंथेटिक कलर्स से रंगा जाता है. इसमें एक तरफ नीला रंग होता है, तो दूसरी तरफ सफेद.

