त्योहारी सीजन में दिखना है खास तो कृति शेट्टी की इन साड़ियों से लें खास टिप्स
लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप अपने लिए परफेक्ट साड़ी की तलाश में हैं तो ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज कृति शेट्टी की इन साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये सभी साड़ियां एकदम लेटेस्ट डिजाइन की हैं जो आपको इस फेस्टिव सीजन सबसे स्टाइलिश लुक देंगी।
त्यौहारों पर पहनें कृति जैसी लेटेस्ट साड़ियां
फेस्टिवल सीजन अब बस शुरू ही होने वाला है। ऐसे में अपने लिए परफेक्ट साड़ियों की तलाश तो आपने शुरू कर दी होगी। आज हम आपके लिए साउथ एक्ट्रेस कृति शेट्टी की कुछ लेटेस्ट साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं। आने वाले हर त्यौहार के लिए ये साड़ियां परफेक्ट रहेंगी।
रॉयल लुक के लिए बेस्ट है सिल्क साड़ी
सिल्क फैब्रिक हमेशा से ही काफी रॉयल लगता है। ऐसे में अगर फेस्टिवल्स के लिए आप परफेक्ट साड़ी खोज रहे हैं तो कृति की तरह सिल्क साड़ी बेस्ट रहेगी। वाइब्रेंट लुक के लिए आप डार्क कलर चूज कर सकती हैं।
वॉर्डरोब में शामिल करें शिमरी रेड साड़ी
फेस्टिवल्स के लिए रेड से बेहतर कलर भला क्या होगा। खासतौर से करवाचौथ के लिए आप ऐसी शिमरी रेड साड़ी अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं। ये देखने में आपको बहुत ग्लैम लुक देगी।
स्टाइलिश लुक देगी नेट की साड़ी
फेस्टिव सीजन के लिए आप नेट फैब्रिक की साड़ी भी चूज कर सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। कीर्ति की तरह हेवी एंब्रॉयडरी साड़ी हर तरह के त्यौहार के लिए परफेक्ट रहेंगी।
पार्टी परफेक्ट है ये साड़ी
फेस्टिव सीजन है और पार्टीज का माहौल तो बनेगा। ऐसे में आप ग्लैम लुक के लिए ये कीर्ति की तरह ऐसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। ये साड़ी गर्ल्स के लिए भी बेस्ट है।
ब्यूटीफुल लुक देगी ये सिल्क साड़ी
कीर्ति की ये ग्रीन सिल्क साड़ी हर एक ऑकेजन के लिए परफेक्ट है। ये देखने में काफी क्लासी और एलिगेंट लुक देगी। आप कीर्ति की तरह ही मिनिमल ज्वैलरी और गजरे से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
लहरिया प्रिंट साड़ी करें ट्राई
त्यौहारों पर वाइब्रेंट लुक के लिए आप लहरिया प्रिंट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। कीर्ति की तरह ही आप डार्क ग्रीन कलर चूज कर सकती हैं। ये सेम टाइम पर काफी स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक देती है।
रॉयल ब्लू साड़ी देगी रॉयल लुक
रॉयल लुक के लिए एक ब्लू साड़ी अपने कलेक्शन में एड करना तो बनता है। कीर्ति की तरह आप ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी चूज कर सकती हैं। ये फैब्रिक फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट रहेगा। गर्ल्स के लिए भी ऐसी सिंपल साड़ी बेस्ट रहेगी।
कलेक्शन में एड करें ऑफ व्हाइट साड़ी
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ियां फेस्टिवल्स पर पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आप कीर्ति की तरह ही मिनिमल थ्रेड वर्क वाली साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मिनिमल ज्वैलरी और लाइट मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।