बच्चों के घुँघराले बालों को होती है खास केयर की जरूरत ऐसे रखें ध्यान
जयपुर । बाल या तो सीधे यानि स्ट्रेट होंगे या फिर घुँघराले होंगे । लड़कियां और महिलाएं तो खुद अपने कर्ली बालों की केयर कर भी लेती है लेकिन बच्चों के लिए अपने घुंघराले बाल संभालना आसान नहीं होता है।लोग स्ट्रेटनिंग, स्मूदनिंग की मदद से अपने बालों को सीधा करा लेते हैं लेकिन ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि कर्ली बालों को मेंटेन रखना आसान काम नहीं होता है ऐसे में यदि बात बच्चों की हो तो और भी परेशानी हो जाती है । आइये जानते हैं कैसेकरेन देखभाल बच्चों के बालों ली जब वह हो घुँघराले । 
बच्चे घर से बाहर आंगन, पार्क या छत आदि पर खेलते रहते हैं। खेलकूद में मस्त बच्चों के बाल धूल मिट्टी, प्रदूषण आदि से गंदे और उलझ जाते हैं। आप ध्यान रखें कि शैम्पू करने से पहले एक बार बच्चे के बालों को कंघी करके थोड़ा सुलझा लें। आप पानी का स्प्रे करते हुए भी बाल को सुलझा सकते हैं। ऐसा करने से हेयर वॉश के समय बाल कम टूटेंगे।
नियमित रूप से बच्चों के बालों को शैंपू कीजिए। इसके लिए माइल्ड शैंपू का प्रयोग कीजिए जो कि आंखों को नुकसान ना पहुंचाये। शैंपू आराम बच्चे के सिर पर लगाइए, इसके लिए अपनी उंगलियों का प्रयोग कीजिए ताकि शैंपू पूरे बालों में अच्छे से लग जाये। यादि आपके बच्चे के बाल लंबे हैं तो कंडीशनर का प्रयोग कीजिए। शैंपू करने के बाद बालों को अच्छी तरह सुखा दीजिए । 
बच्चों के बालों को हमेशा माॅश्चराइज करके रखें। उनके बालों को एक दिन छोड़ के नारियल के तेल या फिर जैतून के तेल से रोजाना मालिश करें।
बहुत ही ज्यादा कर्ली बाल होने पर आप उनके बाल छोटे ही रखें इससे बच्चे भी परेशान नहीं होंगे और आपके लिए भी बच्चों के बालों की देखभाल ल्करना बहुत आसान हो जाएगा ।

