इस तरह की फुटवियर को पहन कर आप अपना सकती है बहुत ही कूल लुक
जयपुर । आज कल अलग अलग तरह के कई सुंदर सुंदर फूटवियर आते हैं कोई हिल वाले, कुछ बूट्स , फ्लैट्स , शुज और पता नही क्या क्या जमाने भर की फैशन से भरे फूटवियर आज बाज़ारों में देखने को मिलते हैं पर बहुत कम ऐसे फूट वियर हैं जो स्मार्ट लूक देते हैं और ड्रेसेस पर फबती भी है ।
आज हम आपको एक ऐसी कुछ खास फूटवियर के बारे में बताने जा रहे हैं आपको बहुत ही स्मार्ट लूक देगा और आप उसको कहीं भी और कैसे भी बहुत आसानी से कैरी भी कर सकेंगी ,यह आपको ट्रेडीशनल और ट्रेंडी लूक के साथ साथ कूल लूक भी देगा ।
आज हम बात कर रहे हैं मौजड़ी के बारे में यह बाज़ारों में कई तरह की आती है कोई घुंघरू के साथ आती है कोई मोती के काम की , कोई कढ़ाई के काम की कोई काशीदे वाली कोई पेंट वाली तो कोई डाइमाण्ड वाली इन सभी का लूक बहुत ही सुंदर लगता है यह बहुत ही सस्ते दामों में आती है कभी यह चमड़े की आती है और कुछ कपड़े की हिल वाली कुछ फेल्ट्स और कुछ ग्लेडिएटर वाले लूक की भी होती है यह पैरों में बहुत ही खूबसूरत लगती है ।
किन के साथ फबती है यह मौजड़ियाँ :-
ज़्यादातर मौजड़ियाँ चूड़ीदार सुट्स के साथ , पटियाला सुट्स , जींस और कुर्ती के साथ , इतना ही नही यह लॉन्ग स्कर्ट्स , साड़ी , कुर्ता पाजामा के साथ बहुत ही सुंदर लगता है और यह पहनने में भी बहुत कम्फ़र्टेबल होती है आती भी सस्ती है और बहुत ही आसानी से मिल भी जाती है तो है ना यह एक चीज़ ही जो आपके कई तरह के पहनावे को और भी स्मार्ट लूक दे सकती है ।

