
लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,मौसम चाहे कोई भी हो हम सभी सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं। वहीं बदलते समय में आपको कई तरह के सूट डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। अगर बात स्टाइलिश दिखने की हो तो ये सेलिब्रिटीज किसी से कम नहीं हैं।ये सेलेब्स जहां वेस्टर्न लुक में परफेक्ट लगते हैं वहीं सूट को स्टाइल करना भी बखूबी जानते हैं। अगर आप भी इन सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश सूट लुक्स से इंस्पायर्ड हैं और इन लुक्स को दोबारा बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको सूट के कुछ खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे। उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स भी बताएंगे.
नियॉन रंग का सूट
नियॉन कलर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। वहीं आजकल यह काफी ट्रेंड में भी देखने को मिल रहा है। इस तरह का हैवी लुक वाला सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 से 1500 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर तुलपालव ने डिजाइन किया है।
अनारकली सूट
ऑफ-व्हाइट रंग बहुत उत्तम दर्जे का और शांत दिखता है। वहीं, इस तरह की कढ़ाई और सीक्वेंस बेहद खूबसूरत लगती है। बता दें कि इस सूट को डिजाइनर ब्रांड सैम्यक्क क्लोदिंग ने डिजाइन किया है। इस तरह का मैचिंग सूट आपको लगभग 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
शरारा स्टाइल सूट
इस खूबसूरत शरारा सूट को डिजाइनर जिगर माली ने डिजाइन किया है। वहीं, ऐसा ही सूट आपको लगभग 1500 से 2000 रुपये में आसानी से रेडीमेड मिल जाएगा। गर्मियों में ऐसे ब्राइट कलर खासतौर पर पसंद किए जाते हैं।