Samachar Nama
×

ब्रांड्स के नाम पर कहीं आप को भी तो नहीं मिल रहा धोखा

हम सभी फैशन के शौकीन हैं और हर नई स्टाइल और मार्केट में आया नया कलेक्शन हम अपनी कलेक्शन में चाहते हैं। वहीं आजकल क्लास और स्टैण्डर्ड का जमाना है तो हम ज्यादातर बैंडेड कपड़ो पर ही ट्रस्ट करते हैं। ऐसे में अक्सर हम कपड़े खरीदते समय कई गलतियां कर देते हैं। अक्सर ऐसा होता
ब्रांड्स के नाम पर कहीं आप को भी तो नहीं मिल रहा धोखा

हम सभी फैशन के शौकीन हैं और हर नई स्टाइल और मार्केट में आया नया कलेक्शन हम अपनी कलेक्शन में चाहते हैं। वहीं आजकल क्लास और स्टैण्डर्ड का जमाना है तो हम ज्यादातर बैंडेड कपड़ो पर ही ट्रस्ट करते हैं। ऐसे में अक्सर हम कपड़े खरीदते समय कई गलतियां कर देते हैं।

अक्सर ऐसा होता है जब हमारे साथ धोखा होता है और हमें असली ब्रांड के नाम पर दूसरी चीजें थमा दी जाती हैं। ब्रांड के नाम पर सस्ता सामान बेच देते हैं। ऐसा कभी ना कभी आपके साथ भी हुआ ही होगा और अगर नहीं भी हुआ है तो हम आपको आगाह कर देते हैं अभी भी वक्त हैं ध्यान रखें।

ये खास फेसपैक रखेंगे आपकी स्किन का ख्याल

चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप असली और नकली की पहचान कर सकते हैं, जिससे अगली बार जब भी आन शॉपिंग करें तो आपको धोखा ना मिले :-

1. प्हली बात तो यह ध्यान में रखें कि ब्रांडेड कपड़े हर जगह नहीं मिलते हैं बस कुछ चुनिंदा शोरूम्स ही होते हैं या फिर उसी ब्रांड का अपना शोरूम हो, वहीं आपको असली ब्रांडेड सामान मिलेगा। बस आपको पता होना वाहि कि आप कौनसा ब्रांड चारीद रहे हैं।

2. व्हीं साइज की बात की जाए तो ब्रांडेड कपड़े अलग अलग साइज के मिलते हैं इसलिए ये कभी अनफिट नहीं होते हैं। बहुत कम ही ऐसे मिलेंगे जिसमें आपको फिटिंग कराने की जरूरत पड़े। इसलिए आप कपड़ो को खरीदने से पहले पहन कर जरूर ट्राय करें।

अब गर्मियों में भी बाल रहेंगें खिले खिले

3. ब्रांडे कपड़ो पर उस कम्पनी का लेबल जरूर हांता है। ध्यान रहे कि लेबल हमेशा अंदर की तरफ लगा हुआ होता है, जबकि नकली सामान में ये बाहर की तरफ होता है।

4. ब्रांडेड जूते या अन्य ऐसेसरीज लेते समय इनकी फिनिशिंग पर भr ध्यान देना चाहिए। नकली सामान में क्यालिटी पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

5. ब्रांडेड कपड़ो में स्टिचिंग भी काफी बारीक होती है जिसमें कहीं से भी कटी फटी होने की कोई गुंजाइश नहीं होती। ना ही इनके खुलने या खराब होने का डर होता है। जबकि नकली कपड़ो में यह काफी कमजोर होती है जो कभी भी खराब हो सकती है।

Share this story