Samachar Nama
×

आधार से एक दिन में 5 बार पैसे निकाल सकेंगे ग्राहक, NPCI ने तय की AePS ट्रांजैक्शन की लिमिट

आधार से एक दिन में 5 बार पैसे निकाल सकेंगे ग्राहक, NPCI ने तय की AePS ट्रांजैक्शन की लिमिट

यूटिलिटी न्यूज डेस्क् !!! एनपीसीआई ने आधार से जुड़े ट्रांजैक्शन की लिमिट सेट कर दी है बता दें कि, ट्रांजैक्शन की लिमिट पहले से 50,000 रुपये तय थी जिसके बाद और भी नए नियम जोड़ दिए गए हैं । एनपीसीआई ने आधार से नकद निकासी और मिनी स्टेटमेंट पाने की लिमिट को निर्धारित कर दिया है और इस नई गाइडलाइंस के अनुसार, जो बैंक आधार से माइक्रो एटीएम या पीओएस मशीन चलाते हैं और ग्राहकों को कैश देते हैं, अब उन्हें हर दिन प्रति ग्राहक के हिसाब से अधिकतम 5 कैश विड्रॉल करने की सुविधा मिलेगी ।

इस नए नियमानुसार अब हर ग्राहक को प्रति महीने कम से कम 5 कैश निकासी की सुविधा दी जाएगी । एनपीसीआई के नए सर्कुलर में कहा गया है कि, इससे जुड़ा नियम 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा । दरअसल, इस तरह के ट्रांजैक्शन आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिये किए जाते हैं जिसे एनपीसीआई ने तैयार किया है ।

Share this story