क्या होता है डे क्रीम और नाइट क्रीम में अंतर क्यों जरूरी है यह स्किन क
जयपुर । स्किन पर क्रीम लगाना बहुत ही जरूरी माना कोई चाहता है की उसकी स्किन किसी से कम ना लगे वाहज बहुत हैब 88उबसूरत लगे उसकी खूबसूरती पके चर्चे हमेशा रहे । पर कहीं न कहीं कोई ना कोई कमी रह ही जाती हाइओ । और ऐसे ,में बारी अति है क्तृंस के जरिये खूबसूरती को संभाले रखने की ।

बात जब स्किन की आती यहाई तो लोग दिन को अलग रात को अलग तरह व्के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं । पर कोई भी ये नही जानता है9 क9ई किन में से कौनसी चीज़ स्किन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है । आइये आज हम जानते है9न इससे जुड़ा यह सच 
दिन के समय स्किन को मेकअप, प्रदूषण, तनाव और यूवी किरणें नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए एक डे क्रीम को स्किन की सुरक्षा और संभाल के लिए तैयार किया जाता है। इनमें SPF होता है जो बर्निंग और फोटोएजिंग से स्किन का बचाव करता है। कैफीन जैसे इंग्रीडिएंट्स से स्किन ज्यादा ऊर्जावान और टाइट दिखती है। डे क्रीम को अक्सर मेकअप से पहले बेसिक तौर पर लगाया जाता है इसीलिए इसका फॉर्मूला लाइट और नॉनग्रीसी होता है।
आपकी स्किन सबसे ज्यादा काम रात को ही करती है। बाकी शरीर की तरह स्किन भी अपनी रिपेयरिंग, रिस्टोरिंग और रिजनरेटिंग रात को नींद के दौरान करती है। इसीलिए नाइट क्रीम्स चेहरे की नमी और रिकवरी पर फोकस करती हैं।
इनमें ऐसे स्ट्रॉन्ग मॉइस्चराइजर गुण पाए जाते हैं जो बेहद धीमी गति से स्किन द्वारा एब्जॉर्ब कर लिए जाते हैं। रात की क्रीम को दिन की क्रीम की की तुलना में थोड़ी अधिक गाढ़ी होती है क्योंकि रात में त्वचा डैमेज स्किन टिश्यूज को रिपेयर करती है।

