Samachar Nama
×

अगर गर्मियों में है शादी तो अच्छा ब्राइडल मेकअप लुक पाने के लिए न करें यह गलती 

अगर गर्मियों में है शादी तो अच्छा ब्राइडल मेकअप लुक पाने के लिए न करें यह गलती 

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है और शादी की वो फोटोज उससे भी ज्यादा स्पेशल। गर्मियों में अगर आप शादी करने वाली हैं तो अपने मेकअप को लेकर कुछ सावधानियां जरूरी है। भले ही आपने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव किया हो। लेकिन अपने मेकअप को लेकर इन बातों का ध्यान पूरी रात मेकअप को फ्रेश बनाए रखेगा और पसीने, थकान की वजह से चेहरे पर डलनेस नहीं नजर आएगी। 

प्राइमर जरूर लगाएं
भले ही आपने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट को चुना है। लेकिन ये पूछने में जरा भी हिचक नहीं होनी चाहिए कि मेकअप के पहले वो प्राइमर का इस्तेमाल बेस के लिए कर रही हैं या नहीं। प्राइमर की मदद से गर्मियों में हो रहे पसीने और मेल्ट होते मेकअप को रोकने के लिए प्राइमर बेहद जरूरी है। साथ ही प्राइमर स्किन पर दिख रही फाइन लाइंस को भी हल्का करता है। जिससे स्किन फ्लालेस दिखती है। 

ट्रांसफर प्रूफ मेकअप को चुनें
प्री वेडिंग से लेकर पोस्ट वेडिंग में रेडी होने के लिए दुल्हन को ट्रांसफर प्रूफ मेकअप करना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट जो स्मजप्रूफ हों और आपके चेहरे पर पसीना होने के बाद भी टिके रहें। 24 घंटे प्रोटेक्शन वाले मेकअप बेस को ही चुनें।

सेटिंग स्प्रे को ना भलें
मेकअप के आखिरी में चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे करना ना भूलें। ये आपके चेहरे पर आई मेकअप से लेकर लिपस्टिक और बेस को बहने से बचाएगा। 

आइस वाटर का इस्तेमाल
ब्राइडल मेकअप शुरू करने से पहले इस फेमस मेकअप हैक को ट्राई करना ना भूलें। किसी बड़े बाउल में बर्फ डालें और पानी डालकर इसे डुबो लें। जिससे पानी बिल्कुल बर्फ के तापमान जितना ठंडा हो जाए। अब इसमे चेहरे को 15 सेकेंड के लिए डुबोएं। फिर बाहर निकालकर ठंडा होने दें। मेकअप के ठीक पहले स्किन को इस तरह तैयार करें।

ब्लॉटिंग पेपर
ब्लॉटिंग पेपर को ब्राइडल मेकअप एसेंशियल में जरूर रखें। चेहरे पर खासतौर पर टी जोन पर हो रहे पसीने को पोछने के लिए इस्तेमाल करें। साथ ही चेहरे पर हो रहे एक्सेस ऑयल को भी सोखने के लिए भी ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें।

Share this story

Tags