Samachar Nama
×

LIC की इस पॉलिसी में रोज 28 रुपए का निवेश, दिलाएगा लाखों का लाभ, जानें- कैसे?

LIC की इस पॉलिसी में रोज 28 रुपए का निवेश, दिलाएगा लाखों का लाभ, जानें- कैसे?

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !! यदि आप भी कम पैसों में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे है जिसमे आपको रोजाना केवल 28 रूपए का ही निवेश करना होगा और आपको म्यचुरिटी पर अधिक रिर्टन मिलेगा । बता दें कि, एलआईसी की इस स्कीम में आपको केवल 28 रुपये रोज निवेश करने होंगे, जिसमें आपको पॉलिसी मैच्योर होने पर 2 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलेगा । दरअसल इसका नाम हैं माइक्रो बचत बीमा योजना, जो सेविंग और सुरक्षा के लिहाज से बहुत अच्छा प्लान है । जिसमें बीमाधारक की मौत के बाद भी पूरे परिवार को कवर देता है। इसके साथ ही मैच्योरिटी की पूरी राशि मिलती है ।

बता दें कि, इस स्कीम में 18 से 55 साल के बीच के लोग निवेश कर सकते है और पॉलिसी में निवेश से पहले किसी तरह की मेडिकल रिपोर्ट की जरूरत नहीं होती । वहीं अगर कोई इंसान 3 साल तक प्रीमियम भरता है तो उसे 6 महीने के प्रीमियम की छूट मिलती है और 5 साल तक प्रीमियम भरने पर 2 साल तक का ऑटो कवर मिलता है । इसके अलावा 50 हजार रुपये का 2 साल तक बीमा भी दिया जाता हैं । एलआईसी की इस पॉलिसी में बीमाधारक लोन की सुविधा भी मिलती है । लेकिन उसके लिए व्यक्ति को कम से कम तीन साल तक का प्रीमियम भरना होता है । एलआईसी की माइक्रो बचत इंश्योरेंस स्कीम में तिमाही, मासिक, छमाही या सालान के आधार पर प्रीमियम देना होता है । यदि कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये की बीमा राशि 15 साल के लिए लेता है तो उसे सालाना 10,080 रुपये जमा करने होंगे । ये रकम रोजना के आधार पर 28 रुपये और महीने में 840 रुपये होती है ।

Share this story