LIVE IPL 2021 CSK vs MI चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, दोनों टीमें ने उतारी ऐसी प्लेइंग XI
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 30वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हो रही है। मैच मेें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने मजबूत प्लेइंग इलेवन आज यहां मैदान पर उतारी हैं। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और कीरोन पोलार्ड की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की निगाहें भी जीत पर रहने वाली हैं।

गौर किया जाए तो आईपीएल में चेन्नई और मुंबई के बीच जबरदस्त मैच ही देखने को मिलते हैं। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो 31 बार भिड़ंत हुई है। मुंबई इंडियंस का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच जितने ही मैचों के तहत भिड़ंत हुई है जिनमें से मुंबई ने चेन्नई को 19 बार मात दी । 
वहीं धोनी की अगुवाई वाली टीम को 12 मुकाबलों में जीत मिली है। पिछले सात मैचों की बात की जाए तो मुंबई की टीम ने 6 मैच जीते हैं । आईपीएल के पहले फेज के तहत जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से मात देने का काम किया था।
मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है , वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं।अब दोनों टीमों की निगाहें मुकाबला जीतकर दो अंक अर्जित करने पर रहने वाली हैं। आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर का मुकाबला होने की संभावना है।
टीमें:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (W), अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (सी), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड


